JABALPUR. एक थे मुंशी प्रेमचंद, हिंदी के महान साहित्यकार लेकिन इस समय एक और प्रेमचंद नाम का शख्स सुर्खियों में है। ये है बिशप प्रेमचंद। जबलपुर में जब ईओडब्लू की टीम ने बिशप प्रेमचंद के घर छापा मारा तो डेढ़ करोड़ रुपए नगदी मिली थी। 128 बैंक अकाउंट, आलीशान कोठी, सबकुछ मिला। बिशप पीसी सिंह के ठाठ देखकर टीम भी हैरान रह गई थी। बिशप के खिलाफ 99 मामले दर्ज हैं। प्रेमचंद आखिरकार बिशप पीसी सिंह कैसे बना और क्यों बना। बिशप के खिलाफ सबसे ज्यादा मामले किन धाराओं में दर्ज हुए हैं। पढ़िए, बिशप प्रेमचंद के गबन की संदर्भ सहित व्याख्या...
एंगलीकन चर्च ऑफ इंडिया ने बिशप पद से हटाकर छीन लिए अधिकार
जबलपुर में बुधवार को एंगलीकन चर्च ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पीसी सिंह को सभी 27 डायोसिस के बिशप पद से हटाकर सारे अधिकार छीन लिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एंगिलकन चर्च ऑफ इंडिया की सचिव मधुलिका जॉइस ने ये जानकारी दी। एंगिलकन चर्च ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों का सीधा आरोप बिशप पीसी सिंह पर है। बिशप पीसी सिंह के घर ईओडब्ल्यू के छापे और छापे में मिली अकूत संपत्ति के बाद जांच तेज हो गई है तो बिशप को फोर्स लीव पर भेजते हुए बिशप बीके नायक को देश के 27 डायोसिस की कमान सौंप दी गई है। यानी बिशप पीसी सिंह पर शिकंजा कसने के बाद ये कार्रवाई सामने आई है। मगर बिशप पर तो पहले से ही 99 मामले दर्ज हैं। द सूत्र ने पीसी सिंह के बिशप पीसी सिंह बनने की पड़ताल की।
अलग-अलग राज्यों में दर्ज 99 मामलों की फेहरिस्त
- सबसे ज्यादा 42 मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज
गैंगस्टर पीटर बलदेव से मिलीभगत कर मिर्जापुर में किए कई घपले
आरोप ये भी हैं कि ईसाई धर्मगुरू पीसी सिंह ने अपने सहयोगी और गैंगस्टर पीटर बलदेव से मिलीभगत कर मिर्जापुर में कई घपले किए। इसी साल कुछ समय पहले लखनऊ क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रिंसिपल राकेश कुमार चत्री ने हजरतगंज पुलिस थाने को आवेदन पत्र भेजकर पीसी सिंह को गैंगस्टर लिस्ट में डालने की मांग की थी।
द सूत्र ने बिशप के अतीत को खंगाला तो हुए कई खुलासे
- पीसी सिंह बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है।
शुरुआत से ही पैसा कमाने के उद्देश्य से काम कर रहा था पीसी सिंह
हैरान कर देने वाली बात ये है कि 1986 में सबसे निचले स्तर के ईसाई मिशनरी कार्यकर्ता डायोकेसन से लेकर सीएनआई का मॉडरेटर और बिशप बनने तक के सफर में पीसी सिंह ने धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दिया। पीसी सिंह पर पहला केस 30 सितंबर 2013 में दिल्ली में दर्ज हुआ था, वो भी सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर पर। दूसरा केस 12 नवंबर 2018 को उत्तरप्रदेश के करनालगंज में धोखाधड़ी का और यहां से शुरू हुई पीसी सिंह की क्रिमिनल जर्नी। राकेश कुमार चत्री का तो साफ कहना है कि पीसी सिंह शुरुआत से ही पैसा कमाने के उद्देश्य से काम कर रहा था। यानी पीसी सिंह का मकसद ही था गलत तरीके से पैसा कमाना और अहम बात ये है कि क्या ये पैसा केवल धोखाधड़ी जमीनों की अफरातफरी से कमाया गया या फिर और भी रास्तों से, ईओडब्ल्यू इसी की पड़ताल कर रही है।