जानिए होली पर एक दिन पहले कैसे मिलेगा रेल रिजर्वेशन, ये स्पेशल ट्रेनें शुरू

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
जानिए होली पर एक दिन पहले कैसे मिलेगा रेल रिजर्वेशन, ये स्पेशल ट्रेनें शुरू

क्या आप कोविड महामारी के संकट के चलते पिछले 2 साल से घर नहीं जा पाए हैं। इस बार सभी परिजनों के साथ घर की होली मनाना चाहते हैं। लेकिन आपने पहले से ट्रेन रिजर्वेशन नहीं कराया और अब लंबी वेटिंग या नो रूम की स्थिति मिल रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे यात्रा के एक दिन पहले तक आप रिजर्वेशन करवा सकते हैं।     



सबसे पहले तो आप जान लीजिए कि होली के मौके पर यात्रियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए रेलवे ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार और प. बंगाल के लिए विशेष किराए वाली स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं।



महाराष्ट्र(मुंबई), गुजरात, राजस्थान (भगत की कोठी) के लिए स्पेशल ट्रेन



1. ट्रेन नंबर 09035: बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी



बांद्रा से चलने का दिन- समयः 16 मार्च, सुबह 11 बजे



भगत की कोठी पहुंचने का समयः 17 मार्च, सुबह 04 बजे



2. ट्रेन नंबर 09036: भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस



भगत की कोठी से चलने का दिन- समय: 17 मार्च, सुबह 11.40 बजे



बांद्रा टर्मिनस पहुंचने का समयः 18 मार्च, सुबह 4.15 बजे



किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन - बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा,पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालौर,मोकलसर, समदड़ी, लूनी।



3. ट्रेन नंबर 09006: भावनगर टर्मिनस से बांद्रा टर्मिनस



भावनगर से चलने का दिन- समयः 16 मार्च, सुबह 10.10 बजे



बांद्रा पहुंचने का समयः 17 मार्च, रात 11.25 बजे



किन स्टेशनों पर रुकेगी- बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, अहमदाबाद, बोटाद, ढोला, सोनगढ़, सिहोर (गुजरात)



4. ट्रेन नंबर 03133: कोलकाता से रक्सौल



कोलकाता से चलने का दिन- समयः 15 मार्च, रात 11.50 बजे



रक्सौल पहुंचने का समय- अगले दिन दोपहर 1.35 बजे



वापसी के लिए ट्रेन नंबर 03134: रक्सौल से कोलकाता



रक्सौल से चलने का दिन- समयः 16 मार्च, रात 7.00 बजे



कोलकाता पहुंचने का समय- अगले दिन 12.35 बजे



5. मुंबई और बलिया के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन



ट्रेन नंबर- 01001



नाम - लोकमान्य तिलक टर्मिनस



30 मार्च तक सप्ताह में 3 दिन चलेगी (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार)



वापसी के लिए ट्रेन नंबर- 01002



1 अप्रैल तक सप्ताह में 3 दिन बलिया से चलेगी (बुधवार, शुक्रवार और रविवार)



तत्काल टिकट बुक करना भी एक विकल्प: तत्काल टिकट यात्रा की तारीख से एक दिन पहले बुक किया जा सकता है। एक दिन पहले ठीक सुबह 10 बजे इस केटेगरी के टिकट की बुकिंग शुरू होती है। यदि आप 16 मार्च को ट्रैवल करना चाहते हैं, तो आपको 15 मार्च को सुबह 10 बजे टिकट बुक करनी होगी।



तत्काल टिकट आप इन दो तरीके से बुक कर सकते हैं




  • रेलवे की वेबसाइट irctc.co.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे काउंटर पर जाकर भी टिकट बुक करवा सकते हैं।


  • तत्काल AC टिकट की बुकिंग 10 बजे शुरू होती है।

  • नॉन AC  टिकट बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है।

  • 1 आईडी और IP एड्रेस से अधिकतम 2 टिकट ही बुक हो सकती है।

     


  • टिकट IRCTC holi होली Reservation Ticket RAILWAY Train रेलवे रिजर्वेशन festival train