नौकरी: 10वीं पास के लिए सरकारी जॉब, IARI में 641 पदों पर वैकेंसी निकली

author-image
एडिट
New Update
नौकरी: 10वीं पास के लिए सरकारी जॉब, IARI में 641 पदों पर वैकेंसी निकली

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने क्षेत्रीय कार्यालयों में कुल 641 तकनीशियन के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के पास 10 जनवरी, 2022 तक आवेदन करने का समय है। इसकी परीक्षा 25 जनवरी से 5 फरवरी, 2022 के दौरान आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी सीधे इस लिंक https://www.iari.res.in/ पर जाकर भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।



पदों की संख्या



कुल पद तकनीशियन (टी -1) – 641




  • जनरल-286


  • एससी-93

  • एसटी-68

  • ओबीसी- 133

  • ईडब्ल्यूएस-61



  • योग्यता: तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक पात्रता 10वीं पास है।इन वैकेंसी पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे। इन चारों विषयों में से हर विषय में 25 अंकों के 25 सवाल पूछे जाएंगे।



    सैलेरी: तकनीशियन के पदों पर 21,700 रुपए वेतन के साथ भत्ते स्तर-3 अनुक्रमणिका-1(7वें सीपीसी) मिलेगा। 



    आवेदन की प्रोसेस




    • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर जाएं।


  • अब भर्ती सेल टैब पर क्लिक करें।

  • तकनीशियन (टी-1) की आवेदन विंडो पर क्लिक करें।

  • आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर दी गई अधिसूचना को पढ़ें।

  • अब आवेदन पत्र भरने के लिए पंजीकरण करें।

  • पंजीकरण करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।

  • शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र की अच्छे से जांच करें।

  • अब अपने आवेदन पत्र को जमा कर दें।

  • आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।


  • government job technician IARI recruitment IARI