SRINAGAR: IAS अतहर आमिर की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल, डॉ. मेहरीन काजी के साथ कर रहे एक नई शुरुआत

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
SRINAGAR: IAS अतहर आमिर की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल, डॉ. मेहरीन काजी के साथ कर रहे एक नई शुरुआत

SRINAGAR. IAS अतहर आमिर खान दोबारा शादी कर रहे हैं। अतहर ने अपनी मंगेतर डॉ. मेहरीन काजी (Dr. Mahreen Qaazi) के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके शादी की जानकारी दी थी। मेहरीन पेशे से डॉक्टर हैं। दोनों ने कुछ समय पहले ही सगाई की थी। अब हाल ही में दोनों की मेहंदी फंक्शन की फोटोज सामने आई हैं।




View this post on Instagram

A post shared by Dr. Mehreen Qazi (@dr_mehreen)



लाल जोड़े में नजर आईं मेहरीन



इन तस्वीरों में मेहरीन ने लाल गरारा पहना है। साथ में हल्की ज्वेलरी उन पर काफी जच रही है। उनके दोनों हाथों में मेहंदी लगी है। लोगों को उनका लुक बहुत पसंद आ रहा है। श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (Srinagar Municipal Corporation) के कमिश्नर IAS अतहर आमिर (Commissioner IAS Athar Amir) भी काफी सिंपल लुक में नजर आए। फोटोज में अतहर ब्लैक आउटफिट में दिखे। 



कौन हैं मेहरीन काजी ?



रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर मेहरीन काजी श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली हैं। लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वे MD Medicine हैं। उनके पास इंटरनेशनल मेडिसिन (international medicine) में UK लाइसेंस और बोर्ड सर्टिफिकेशन (UK license and board certification) है। मेहरीन अभी राजीव गांधी कैंसर संस्थान और रिसर्च सेंटर दिल्ली (Rajiv Gandhi Cancer Institute and Research Center Delhi) में बतौर साइंटिफिक ऑफिसर (scientific officer) पोस्टेड हैं। मेहरीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बता दें अतहर की ये दूसरी शादी है। इससे पहले IAS टीना डाबी से इनकी शादी हुई थी। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और तलाक हो गया।



IAS टीना डाबी थीं अतहर की पहली पत्नी



UPSC CSE 2015 Batch में अतहर आमिर खान की दूसरी रैंक आई थी। वहीं टीना डाबी ने फर्स्ट रैंक लाकर UPSC में टॉप किया था। LBSNAA में दोनों के बीच प्यार हुआ फिर 2018 में शादी हुई। लेकिन ये रिश्ता करीब 2 साल ही चला। कपल ने 2020 में कोर्ट जाकर डिवोर्स की अर्जी दी थी। इस पर अगस्त 2021 में उनकी तलाक की अर्जी को मंजूरी मिल गई। हाल ही में IAS टीना डाबी ने IAS प्रदीप गवांडे के साथ शादी कर नई शुरूआत की है। टीना और उनके पति प्रदीप गवांडे की उम्र में करीब 13 साल का फासला है। इनकी शादी के कुछ समय बाद ही अतहर ने मेहरीन के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया था। IAS अतहर अब मेहरीन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 

 


IAS अतहर-मेहरीन मेहंदी प्रदीप गवांडे टीना डाबी डॉ. मेहरीन काजी अतहर आमिर खान Athar-Mehreen mehendi आइएएस Pradeep Gavande Tina Dabi Dr. Mehreen Qaazi Athar Amir Khan