NEW DELHI. शादी के करीब डेढ़ महीने बाद IAS टीना डाबी (Tina Dabi) ने अपने पति संग सोशल मीडिया पर शादी की कुछ फोटो शेयर की है। 20 अप्रैल को टीना और प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी में रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल थे। अब उन्होंने उनकी शादी का एल्बम आ गया है। शादी के एल्बम से उन्होंने कुछ फोटो शेयर की है। फोटो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina)
फोटो शेयर कर ये लिखा
टीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति प्रदीप गवांडे के साथ शादी की फोटो शेयर की है। फोटो में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। फोटो शेयर कर टीना ने कैप्शन में लिखा- फाइनली मेरी शादी का एल्बम आ गया है, उन बेहतरीन दिनों को आप सभी के साथ साझा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही। शादी की फोटो पर फैंस जमकर लाइक-कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स कमेंट सेक्शन पर दिल के इमोजी भेज रहे हैं।
A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina)
20 अप्रैल को हुई थी शादी
टीना डाबी और प्रदीप की शादी 20 अप्रैल को राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के एक होटल में हुई थी। जबकि 22 अप्रैल को जयपुर में ग्रैंड रिसेप्शन हुआ था। एक इंटरव्यू में टीना ने बताया था कि प्रदीप मेरी तरह एससी कम्युनिटी से हैं, यही नहीं, प्रदीप की तरह मेरी मां भी मराठी हैं। मेरी मां और वह एक ही सब जाति से हैं।
टीना की पहली शादी थी चर्चा में
टीना डाबी की पहली शादी अतहर आमिर खान से हुई थी। अतहर भी 2015 यूपीएससी बैच के सेकंड टॉपर रहे। अतहर मूल रूप से कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। दोनों की मुलाकात मसूरी में पहली बार हुई जब दोनों आईएएस की ट्रेनिंग लेने पहुंचे। एक इंटरव्यू में टीना ने बताया था कि पहली ही नजर में उन्हें अतहर से प्यार हो गया था। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद 2018 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।
कौन हैं अतहर आमिर
अतहर आमिर, कश्मीर (KASHMIR) के अनंतनाग के रहने वाले हैं और वो भी आईएएस अफसर हैं। यूपीएससी 2015 में जब टीना ने टॉप किया था, उसी साल अतहर ने दूसरी रैंक हासिल की थी।
दोनों की उम्र में फासला
प्रदीप, टीना से 13 साल बड़े हैं। टीना की ये दूसरी शादी है। ये कपल अपने-अपने सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) अकाउंट पर अपनी रोमांटिक पोस्ट शेयर करते रहते है। फैंस दोनों को साथ में तस्वीरें देखना बेहद पसंद करते हैं।
यहां हुई इस कपल की मुलाकात
टीना और प्रदीप की मुलाकात मई 2021 में हेल्थ डिपार्टमेंट में एक ऑफिशियल तरीके से हुई। पहले दोनों दोस्त थे, एक-दूसरे को अच्छे से जानने के बाद दोनों ने साथ में रहने का फैसला लिया। एक साल बाद प्रदीप ने टीना को प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के परिवारवालों से मिले थे।
इन दिन हुआ था टीना का जन्म
टीना का जन्म 9 नवंबर 1993 को भोपाल में हुआ था। उनके पिता जसवंत डाबी बीएसएनएल में महाप्रबंधक थे। जबकि उनकी माता हिमानी डाबी भी भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस की अधिकारी थीं।