देश में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा नए केस मिले

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
देश में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा नए केस मिले

New Delhi. देशभर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,582 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,22,017 पर पहुंच गई है। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 44,513 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह 8 बजे तक आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में चार और मरीजों के संक्रमण से जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,761 पर पहुंच गई है।





कोरोना: देश की स्थिति



देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,143 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई. संक्रमण की दैनिक दर 2.71 प्रतिशत रिकॉर्ड हुई और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.02 प्रतिशत रही। इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,26,52,743 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।





किस तरह तेजी से फैला संक्रमण ?



देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 195.07 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।


कोरोना Covid-19 कोरोना वायरस Corona vaccination Corona in India भारत में कोरोना Coronavirus CORONA VIRUS CASES 8582 NEW CORONA CASES INDIA COVID19 Cases CORONA UNDATES