I.N.D.I.A. गठबंधन 6 दिसंबर को दिल्ली में करेगा बैठक, 5 राज्यों के नतीजों पर हो सकती है चर्चा, आपस में आई कड़वाहट भी करेंगे दूर

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
I.N.D.I.A. गठबंधन 6 दिसंबर को दिल्ली में करेगा बैठक, 5 राज्यों के नतीजों पर हो सकती है चर्चा, आपस में आई कड़वाहट भी करेंगे दूर

NEW DELHI. 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के ठीक बाद इंडिया गठबंधन दिल्ली में अपनी चौथी बैठक करने जा रहा है। विधानसभा चुनाव के अप्रत्याशित नतीजों के बीच माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस बैकफुट पर भी नजर आ सकती है। सूत्रों की मानें तो बैठक में करीब 5 माह बाद होने जा रहे आम चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जा सकती है।

आपसी मतभेद पर भी होगी चर्चा

इंडिया गठबंधन की सहयोगी दल समाजवादी पार्टी मध्यप्रदेश में टिकट वितरण के समय से ही असंतुष्ट चली आ रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव का चिरकुट नेताओं वाला बयान भी काफी चर्चा में रहा था। उस दौरान अखिलेश ने इंडिया गठबंधन को लेकर भी तीखा बयान दिया था। माना जा रहा है कि बैठक में आपसी सामंजस्य के लिए बनाई गई समिति कांग्रेस और सपा के बीच तालमेल बनाने का प्रयास कर सकती है।

इससे पहले मुंबई में हुई थी बैठक

बता दें कि इससे पहले इंडिया अलायंस की तीसरी बैठक मुंबई में आयोजित हुई थी जहां अलायंस की 5 कमेटियों का गठन किया गया था। जिसमें प्रचार कमेटी, समन्वय समिति, मीडिया समेत रिसर्च कमेटी शामिल थी। वहीं अलायंस की तीसरी बैठक जुलाई के महीने में बेंगलुरु में हुई थी। इस बैठक में ही गठबंधन का नाम इंडिया तय किया गया था।

राज्यों के रिजल्ट पर होगी समीक्षा

बैठक में 5 राज्यों के चुनाव परिणामों की समीक्षा भी संभावित है। यह भी तय कि चुनाव के रिजल्ट के चलते गठबंधन में कांग्रेस की पकड़ भी कमतर होने की संभावना है। सहयोगी दल अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस को आम चुनाव में सीट शेयरिंग में प्राथमिकता देने से इनकार भी कर सकते हैं। बहरहाल यह सारे कयास इस बैठक को लेकर लगने लगे हैं।



India alliance meeting इंडिया गठबंधन की बैठक Political News पॉलिटिकल न्यूज Meeting right after the results 4th meeting in Delhi परिणामों के ठीक बाद बैठक दिल्ली में चौथी मीटिंग