IRTS अजय कुमार पाल रिश्वत लेते गिरफ्तार, दलाल ने की थी सेटिंग; मांगे थे 20 हजार

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
IRTS अजय कुमार पाल रिश्वत लेते गिरफ्तार, दलाल ने की थी सेटिंग; मांगे थे 20 हजार

कोटा. रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए हैं। ACB ने राजस्थान में बड़ी कार्रवाई की है। IRTS अजय कुमार पाल ने चार्जशीट फाइल करने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। हिण्डौन सिटी रेलवे स्टेशन के केटरिंग वेंडर महेश कुमार शर्मा ने फरियादी को फोन करके चार्जशीट फाइल कराने की बात कही थी। इसके बदले में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।



ACB ने रंगे हाथों पकड़ा



केटरिंग वेंडर महेश कुमार शर्मा ने फरियादी को IRTS के कार्यालय में बुलाया और चार्जशीट फाइल कराने के लिए 20 हजार रुपए लिए। वो पैसे महेश कुमार शर्मा ने IRTS अजय कुमार पाल को दिए, जिसे उन्होंने टेबल की रेक में रख लिए। इसी दौरान भरतपुर ACB की टीम ने कार्रवाई की। IRTS अजय कुमार पाल और महेश कुमार शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ACB ने IRTS अजय कुमार पाल के रेक में रखे रिश्वत के 20 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए। अजय कुमार पाल 2012 बैच के IRTS अफसर हैं।


अजय कुमार पाल Kota Bribe वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक Rajasthan भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो charge sheet file IRTS ajay kumar pal mahesh kumar sharma catering vendor चार्जशीट रिश्वत महेश कुमार शर्मा कोटा राजस्थान केटरिंग वेंडर acb