Delhi. आधार.. आम आदमी का अधिकार। आधार कार्ड (Aadhar card) आजकल हर कागजी काम में मांग लिया जाता है। हम भी आधार कार्ड अपनी जेब में लेकर चलने लगे हैं। किसी के मांगने पर फौरन जेब से निकालकर आधार कार्ड हाजिर कर देते हैं। आधार कार्ड की फोटोकॉपी(photocopy)कहीं भी देने से गुरेज नहीं करते, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। UIDAI ने आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की चेतावनी देते हुए आधार कार्ड की फोटो कॉपी की जगह मास्कड आधार (Masked Aadhaar) कार्ड का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
क्या है मास्कड आधार कार्ड ?
मास्क्ड आधार में आधार कार्ड 12 डिजिट की पूरी आधार संख्या नहीं दिखाई देती है। इसमें सिर्फ आखिरी 4 डिजिट ही दिखाई देते हैं। इसे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in से भी प्राप्त किया जा सकता है। UIDAI ने बताया है कि किसी भी आधार संख्या के मौजूदगी को https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar पर सर्टिफाइड किया जा सकता है। ऑफलाइन सर्टिफाइड करने के लिए एमआधार मोबाइल एप्लिकेशन (mobile application) में क्यूआर कोड स्कैनर (scamnner) का इस्तेमाल करके ई-आधार, आधार पत्र या आधार पीवीसी कार्ड पर क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं।
सार्वजनिक कंप्यूटर का उपयोग करने से बचें
ई-आधार डाउनलोड (download) करने के लिए इंटरनेट कैफे, कियोस्क में पब्लिक कंप्यूटर (public computer) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर कोई ऐसा करता है तो इस बात का ध्यान रखें कि ई-आधार के सभी डाउनलोड में की गए प्रोसेस को उस कंप्यूटर से हटा दें।
कौन मांग सकता है आपका आधार कार्ड ?
कोई भी ऑर्गनाइजेशन जिन्होंने यूआईडीएआई से उपयोगकर्ता लाइसेंस (license) रिसीव किया है, किसी व्यक्ति की पहचान इस्टेवलिश करने के लिए आधार का इस्तेमाल कर सकते हैं। होटल या फिल्म हॉल जैसी जगहों पर किसी व्यक्ति का आधार कार्ड रखने की परमिशन नहीं है। ये आधार अधिनियम 2016 के तहत एक अपराध है। अगर कोई निजी संस्था आधार कार्ड देखने की मांग करती है या आधार कार्ड की फोटो कॉपी मांगती है तो इसे वेरिफाई करें कि उनके पास यूआईडीएआई (UIDAI) से मान्य उपयोगकर्ता लाइसेंस है।
ऐसे करें Masked Aadhaar डाउनलोड
मास्क्ड आधार डाउनलोड करने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाए। वहां पर Do You Want a Masked Aadhaar के ऑपशन पर जाए। मांगी हुई डीटेल डालें। इसके बाद मास्क्ड आधार डाउनलोड किया जा सकता है। यहीं नहीं इसके साथ डिजिटल लॉकर (Digi Locker) और mAadhaar का भी ऑपशन है।