केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पत्र का असर नहीं, सागर के मालथौन चेक पोस्ट पर ड्राइवरों से वसूल रहे 400 से 1 हजार रुपए

author-image
Raman Agarwal
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पत्र का असर नहीं, सागर के मालथौन चेक पोस्ट पर ड्राइवरों से वसूल रहे 400 से 1 हजार रुपए

SAGAR. मध्यप्रदेश के टोल नाकों पर अवैध वसूली लगातार जारी है। मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के गृह जिले सागर में मालथौन चेक पोस्ट पर ड्राइवरों से 400 से लेकर 1 हजार रुपए तक की वसूली की जा रही है। कुछ दिनों पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को पत्र लिखा था, जिसमें टोल नाकों पर वसूली की बात कही गई थी। केंद्रीय मंत्री के पत्र के बाद परिवहन आयुक्त स्तर पर बदलाव भी हुआ था, लेकिन जमीनी हकीकत जस की तस है।



मालथौन चेक पोस्ट पर वाहन चालकों से खुलेआम वसूली




rto window the sootr

वाहन चालकों से लाइन लगाकर की जा रही अवैध वसूली




मालथौन आरटीओ चेक पोस्ट पर खुलेआम मालवाहक वाहन चालकों से अधिकारी और कर्मचारी 400 से लेकर 1 हजार रुपए तक की वसूली कर रहे हैं। सागर मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का गृह जिला है। चेक पोस्ट पर लाइन लगाकर वाहन चालकों से वसूली की जाती है। बेपरवाही का आलम ऐसा है कि मीडिया का कैमरा चालू होने के बाद भी वसूली जारी थी। आरटीओ में बैठने वाले कर्मचारियों को किसी का खौफ नहीं है।



वसूली वाली खिड़की के पास पहुंचा 'द सूत्र'




rto line

मालथौन चेक पोस्ट पर इस खिड़की से होती है अवैध वसूली




द सूत्र की टीम मालथौन चेकपोस्ट पर उस खिड़की के पास पहुंची जहां पर वाहन चालक लाइन लगाकर खड़े हुए थे। खिड़की पर ब्लैक फिल्म वाला कांच लगा हुआ था जिसमें से अंदर बैठा व्यक्ति तो सबकुछ देख सकता है लेकिन बाहर वाले व्यक्ति को अंदर का कुछ भी दिखाई नहीं देता है। वाहन चालक आरटीओ कर्मचारी का चेहरा भी नहीं देख सकते। खिड़की के नीचे सिर्फ इतनी जगह थी कि जहां से पैसे लिए जा सकते हैं। वाहन चालकों से पूछा गया कि यहां क्या कर रहे हो तो उन्होंने कहा ठप्पा लगवाने आए हैं।



खिड़की पर बैठे RTO कर्मचारी की रंगदारी



द सूत्र जब चेकपोस्ट की वसूली खिड़की के पास पहुंचा तो RTO कर्मचारी और एक वाहन चालक की बातचीत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वाहन चालक ने पर्ची और 300 रुपए खिड़की से दिए तो RTO कर्मचारी ने अंदर से कहा 400.. इस पर वाहन चालक ने कहा छोटी गाड़ी है सर.. अंदर से धमकी भरे अंदाज में आवाज आई.. 400 दे.. वाहन चालक ने कहा दे रहा हूं सर.. इसके बाद वो अपनी जेब में 100 रुपए का नोट टटोलने लगा। वाहन चालक को 100 का नोट निकालने में थोड़ा वक्त लगा तो अंदर से एक बार फिर कड़क आवाज आई.. 400 रुपए... इसके बाद वाहन चालक ने 100 रुपए और दिए तब उसकी पर्ची पर ठप्पा लगाया गया।



मालथौन चेक पोस्ट से गुजरते हैं 1 से 2 हजार मालवाहक



मालथौन चेक पोस्ट से रोज 1 से 2 हजार मालवाहक गुजरते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने बड़े पैमाने पर यहां वाहन चालकों से वसूली की जाती है। कांटे की तोल के लिए 145 रुपए की दर निर्धारित है लेकिन वाहन चालकों से अवैध रूप से 400 से 1 हजार रुपए तक वसूले जाते हैं। उन्हें किसी तरह की कोई रसीद भी नहीं दी जाती है।



वाहन चालकों को नहीं दी जाती किसी तरह की रसीद



मालथौन चेक पोस्ट पर वाहन चालकों से पैसे लिए जाते हैं और उन्हें किसी तरह की कोई रसीद नहीं दी जाती। वाहन चालकों से जब पूछा गया कि पैसे किस बात के लिए जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ भी नहीं मालूम। आरटीओ में मौजूद कर्मचारियों से जब बात करने की कोशिश की गई तो उनका कहना था कि इस बारे में सागर के अधिकारी या मंत्री से बात करें। कर्मचारी द सूत्र को कोई भी जवाब देने के लिए तैयार नहीं थे।



मामले की जानकारी नहीं, जांच के बाद कार्रवाई करेंगे-ARTO



मालथौन चेकपोस्ट पर हो रही अवैध वसूली के बारे में जब सागर के सहायक परिवहन अधिकारी एसएस गौतम से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं है। मीडिया के जरिए ये बात पता चली है तो जांच के बाद नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।



केंद्रीय मंत्री के पत्र के बाद कुछ वक्त के लिए गर्माया था मुद्दा



कुछ दिनों पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस पत्र लिखा था, जिसमें टोल नाकों पर वसूली की बात कही थी। केंद्रीय मंत्री के पत्र के बाद कुछ समय के लिए टोल नाकों पर अवैध वसूली का मुद्दा गर्माया था। आनन-फानन में परिवहन आयुक्त स्तर तक बदलाव किया गया था लेकिन अब धीरे-धीरे मामला ठंडे बस्ते में चला गया। मध्यप्रदेश के टोल नाकों पर अवैध वसूली का सिलसिला लगातार चल रहा है। जब मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के गृह जिले में इस तरह की अवैध वसूली हो रही है तो बाकी जिलों में क्या हाल होगा ये सोचने वाली बात है।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें सागर के मालथौन चेक पोस्ट पर वसूली केंद्रीय परिवहन मंत्री के पत्र का असर नहीं मध्यप्रदेश के टोल नाकों पर अवैध वसूली जारी Union Transport Minister letter no effect Sagar Malthon check post Illegal recovery mp check post
Advertisment