BHOPAL. भोपाल में गूगल के सीनियर मैनेजर को अगवा करके उसकी जबरदस्ती शादी कराने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि युवती ने फोन करके बुलाया और फिर उसके परिजनों ने कमरे में बंद कर नशीला खाना खिलाया, जिसके बाद बेहोशी में ही उसकी शादी कर दी गई। पीड़ित की शिकायत पर कमला नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मैनेजर का आरोप है कि यह शादी बिहार के ‘पकड़ौआ बियाह’ की तर्ज पर हुई है। पीड़ित मैनेजर गणेश शंकर (34) का कहना है कि लड़की पक्ष वाले दबाव डाल रहे कि लड़की को अपनी पत्नी की तरह साथ रखो। जबकि लड़की का कहना है कि हमने कोर्ट मैरिज की थी। हमारा 7 साल पुराना रिलेशनशिप है।
मैनेजर ने अपनी शिकायत में ये कहा
गणेश शंकर ने पुलिस को एफआईआर में बताया कि मेरा नाम गणेश शंकर है। उम्र 34 साल। मैं मूलत: भोपाल के बी-22 कस्तूरबा नगर का रहने वाला हूं। वर्तमान में एनएस 204 श्रीराम सुरभि कनकपुरा रोड बेंगलुरू में रहता हूं। गूगल में मैनेजर हूं। काॅलेज (आईआईएम) में साथ पढ़ने वाली लड़की मुझसे शादी करना चाहती थी। मेरे मना करने पर उसने अपने पिता से जुलाई 2020 में मेरे घर फोन करवाया। लड़की के पिता ने बेटी का शादी का प्रस्ताव दिया। हमने मना कर दिया। इस पर उन्होंने देख लेने की धमकी दी। लड़की ने मुझ पर दबाव डाला कि मैं भोपाल आकर उसके परिवार वालों से मिलकर वापस बेंगलुरू जाऊं। उसके बाद वह फिर कभी संपर्क नहीं करेगी। सुजाता ने मुझसे कहा कि वह केवल परिवार वालों को दिखाने के लिए यह नाटक कर रही है।
दबाव में मैंने अपने माता पिता को कुछ नहीं बताया। 21 जून 2022 को मैं भोपाल आया। भाई व उसके जीजा ने एयरपोर्ट से साथ लिया। वह नेहरू नगर के एक फ्लैट में पहुंचे। दोनों ने फ्लैट में नजरबंद कर दिया। जब भी मैं बाहर जाने के लिये कहता, तो दोनों धमकाने लगते थे। दो बार पीटा भी। मुझे खाना जीजा या उसके साथी लाकर देते थे। खाने में कुछ ऐसी दवा मिला कर दी जाती थी कि मुझे नींद आती रहती थी। दहेज प्रताड़ना का झूठा केस लगाएंगे। मेरे माता पिता वृद्ध व कमजोर हैं। मैं नहीं चाहता था कि उन्हें परेशानी हो, इसलिए मजबूरी में मुझे फंक्शन में शामिल होना पड़ा। इस दौरान मैं बेहोश होकर दो तीन बार गिर गया। लड़की व उसके घर वालों ने मुझे पुनः होश में लाकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दबाव डाला। बेहोशी में मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया। जिसके कारण शादी की सभी विधियां अधूरी रह गईं। उन्होंने मुझे मेरे माता पिता से मिलने नहीं दिया।
मेरे बेहोश होने के पहले लड़की के परिजनों ने दोनों के फोटो खींच लिए। फोटोज के आधार पर ब्लैकमेल कर रहे हैं। दबाव बना रहे हैं कि मैं उसे पत्नी स्वीकार कर लूं। मना करने पर 50 लाख मांगे। ऐसा नहीं करने पर वे मुझे व परिवार को बदनाम कर देंगे। मुझे व मेरे माता पिता को झूठे केसों में उलझाकर जेल भिजवा देंगे।
लड़की के परिवार वालों ने कहा कि परिवार की पुलिस महकमे में जान पहचान है। उनके चाचा भी पुलिस डिपार्टमेंट में आईपीएस हैं। वे हमें जेल में डाल देंगे। हम कभी भी साथ में पति-पत्नी बनकर नहीं रहे हैं। लड़की के भाई, पिता व जीजा ने मुझे धमकी दी कि यदि मैंने 50 लाख रुपए नहीं दिए, तो सोशल मीडिया में मेरे व मेरे माता पिता के बारे में पोस्ट करेंगे।
लड़की ने बेंगलुरु में केस दर्ज किया
भोपाल के रहने वाले IIM शिलांग के क्लासमेट्स के बीच प्यार, शादी और धोखे का मामला सामने आया है। लड़का गूगल कंपनी में मैनेजर है। वहीं लड़की भी प्राइवेट कंपनी में काम करती है। पहले दोनों 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे। बाद में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। अब दोनों एक-दूसरे पर धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे हैं। लड़की के भाई ने मीडिया को बताया कि 25 जून को भोपाल में धूमधाम से दोनों का विवाह संपंन हुआ था। वहीं लड़की के घरवालों का आरोप है कि लड़के ने किसी दूसरी लड़की से भी शादी कर रखी है। लड़की ने बेंगलुरु के थाने, तो लड़के ने भोपाल के कमला नगर थाने में भी केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।