मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दलित की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। यहां ग्राम प्रधान के पति और उसके रिश्तेदार ने एक दलित युवक (Dalit youth) के साथ अमानवीय व्यवहार किया। इन दोनों ने मिलकर दलित युवक की जूतों से पिटाई की और उसके गले में पट्टा बांधकर पूरे गांव में घुमाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ये वीडियो अफगानिस्तान या पाकिस्तान का नहीं बल्कि उप्र के मुजफ्फरनगर के गांव बिहारीगढ़ का है। जिसमें एक दलित युवक के साथ गांव का प्रधान संजय ठाकुर बेरहमी से मारपीट कर रहा है। शर्मनाक। उप्र प्रशासन से उक्त मामले में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करता हूं। #DalitLivesMatter pic.twitter.com/nD9uNUULn3
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) February 22, 2022
यह है पूरा मामला: मीडिया के मुताबिक, घटना मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के बिहारगढ़ (Bihargarh) गांव की है। यहां जबर सिंह नाम के एक दलित युवक ने नशे की हालत में ग्राम प्रधान के पति के फूफा को कुछ अपशब्द कह दिए। इस बात से प्रधान का पति संजय और उसके फूफा ओमप्रकाश ने जबर सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। संजय ने कपड़े से एक पट्टा बनाया और युवक के गले में बंधकर उसे गांव में घुमाया, वहीं ओमप्रकाश ने यूवक की जूतों से पिटाई की। दोनों ने पीड़ित को खूब गालियां भी दीं।
जब पीड़ित के परिवार को इस बात का पता चला तो वे बीच-बचाव करने के लिए आए, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित युवक की भतीजी ने उसे बचाने की कोशिश की, तो प्रधान ने उसके साथ भी मारपीट की। पीड़ित की भतीजी का कहना है कि मेरे चाचा के साथ झगड़ा हो रहा था, पहले तो उन्होंने दुकान के सामने उनकी पिटाई की, फिर उन्हें खींचकर अपने घर ले गए। वो लोग ये कह रहे थे कि इसे चाकू से मारेंगे। जब मैं छुड़ाने गई, तो मुझे भी मारा।
पुलिस ने ये कहा: पुलिस ने जबर सिंह के साथ मारपीट करने वाले संजय और ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना पर मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो लोगों द्वारा एक युवक की पिटाई की जा रही है। इस मामले में अवगत कराना है कि दोनों ही आरोपियों को घटना के तत्काल बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक उसी गांव के प्रधान का पति है और उसके साथ एक व्यक्ति और है। दोनों ही गांव बिहारगढ़ के रहने वाले हैं। इन दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जा रही है।