BHOPAL. झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के परिवार और करीबियों से जुड़े 10 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की और भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया। बता दें कि टैक्स चोरी की सूचना मिलने पर आयकर विभाग ओडिशा की टीम ने यह छापेमारी की है। गुरुवार देर शाम तक की कार्रवाई में 200 करोड़ रूपए कैश बरामद किए गए। धीरज साहू के परिवार के सदस्य शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े हैं। यह ग्रुप पश्चिमी ओडिशा में सबसे बड़े देसी शराब निर्माता-विक्रेता में से एक है। आयकर टीम को कंपनी ऑफिस में 9 अलमारियों में नोट भरे मिले। झारखंड-ओडिशा-बंगाल में से अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी बताई जा रही है। यह कंपनी बौध डिस्टलरी की साझेदार है। बता दें कि तीन राज्यों में इसका कारोबार फैला है।
धीरज साहू के रिश्तेदारों के नाम पर हैं कई कंपनियां
ओडिशा में धीरज साहू के रिश्तेदारों के नाम पर कई कंपनियां हैं। इनमें बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, क्वालिटी बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड और किशोर प्रसाद विजय प्रसाद बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। क्वालिटी बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड में विदेशी शराब की बाटलिंग होती है। वहीं, किशोर प्रसाद विजय प्रसाद बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड से विदेशी शराब का विपणन होता है। इनमें से कुछ कंपनियों में धीरज प्रसाद साहू भी डायरेक्टर हैं। आयकर छापेमारी का यह पूरा मामला शराब कारोबार में टैक्स चोरी से जुड़ा हुआ है। धीरज साहू झारखंड के एक प्रमुख व्यावसायिक और राजनीतिक परिवार से आते हैं। वह कांग्रेस की ओर से दो बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं।
157 बैग में भरकर ट्रक से बैंक पहुंचाने पड़े नोट
नोटों को बैंक तक लाने के लिए 157 बैग खरीदे गए, और जब ये बैग भी कम पड़ गए, तो बोरे में पैसों को डालकर फिर ट्रक में भरकर बैंक तक पहुंचाया गया।