स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बोले राष्ट्रपति- 'मेरा हर काम, देश के नाम' का रखें भाव

author-image
एडिट
New Update
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बोले राष्ट्रपति-  'मेरा हर काम, देश के नाम' का रखें भाव

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (ram nath kovind) ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence day) की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! यह दिन हम सभी के लिए अत्यंत हर्ष और उल्लास का दिन है। इस वर्ष के स्वाधीनता दिवस का विशेष महत्व है क्योंकि इसी वर्ष से हम सब अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।'

ओलंपिक खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया

राष्ट्रपति ने कहा, 'कई पीढ़ियों के ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से हमारी आज़ादी का सपना साकार हुआ था। उन सभी ने त्याग व बलिदान के अनूठे उदाहरण प्रस्तुत किए। मैं उन सभी अमर सेनानियों की पावन स्मृति को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।'

उन्होंने कहा, "हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया है। मैं हर माता-पिता से आग्रह करता हूं कि वे होनहार बेटियों के परिवारों से शिक्षा लें और अपनी बेटियों को भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें।'

"मेरा हर काम, देश के नाम"

राष्ट्रपति ने कहा, 'कोरोना के संकट का सामना करने में लाखों लोगों ने अपनी परवाह न करते हुए मानवता के प्रति निस्वार्थ भाव से दूसरों के स्वास्थ्य और प्राणों की रक्षा के लिए भारी जोखिम उठाए हैं। ऐसे सभी कोविड योद्धाओं की मैं हृदय से सराहना करता हूं।'

"मेरा हर काम, देश के नाम।" यह आदर्श-वाक्य हम सभी देशवासियों को मंत्र के रूप में आत्मसात कर लेना चाहिए तथा राष्ट्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा व समर्पण से कार्य करना चाहिए।

सभी देशवासी कोविड महामारी से मुक्त हों

राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं आप सभी को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई देता हूं। यह वर्षगांठ मनाते हुए मेरा हृदय सहज ही आज़ादी के शताब्दी वर्ष 2047 के सशक्त, समृद्ध और शांतिपूर्ण भारत की परिकल्पना से भरा हुआ है। मैं यह मंगलकामना करता हूं कि हमारे सभी देशवासी कोविड महामारी के प्रकोप से मुक्त हों तथा सुख और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ें।'

Independence Day स्वतंत्रता दिवस 75th Independence Day स्वतंत्रता सेनानी President Ram Nath Kovind टोक्यो ओलंपिक Ram Nath Kovind Ram Nath Kovind speech