एशियाड में भारत की अन्नू रानी ने जैवलिन में जीता सोना, सिल्वर के बाद पारुल ने लगाई गोल्डन दौड़

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
एशियाड में भारत की अन्नू रानी ने जैवलिन में जीता सोना, सिल्वर के बाद पारुल ने लगाई गोल्डन दौड़

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने 19वें एशियन गेम्स के 10वें दिन का दूसरा गोल्ड थ्रो इंवेंट में जीता। यह भारत का ओवरऑल 15वां गोल्ड मेडल है। मंगलवार, 3 अक्टूबर को थ्रोअर अन्नू रानी ने विमेंस जैवलिन थ्रो में अपने सीजन का बेस्ट स्कोर 62.92 मीटर के साथ देश को दिन का दूसरा गोल्ड दिलाया। इससे पहले, मिडिल डिस्टेंस एथलीट पारुल चौधरी (15 मिनट 14:75 सेकेंड) ने विमेंस 5000 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल कर सोना जीता। एक दिन पहले पारुल 3000 मीटर रेस में भी सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।

आज ही अन्नू से पहले, तेजस्विन शंकर ने डेकाथलॉन और मोहम्मद अफसल (1 मिनट 48.43 सेकेंड) ने 800 मीटर दौड़ में एक-एक सिल्वर जीते, जबकि प्रवीण ने ट्रिपल जंप में ब्रॉन्ज दिलाया।

भारत के खाते में 15 गोल्ड समेत 69 मेडल आए

इन मेडल के सहारे ओवरऑल मेडल टैली में भारत के 15 गोल्ड 26 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज समेत कुल 69 मेडल हो गए। 10वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने दो गोल्ड, दो सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज सहित 9 मेडल हासिल कर लिए हैं।

10वें दिन के मेडल

कैनो में ब्रॉन्ज: भारत को दिन का पहला मेडल कैनो यानी डोंगी नाव की रेस में जीता। 1000 मीटर कैनो इवेंट में भारत के अर्जुन सिंह और सुनील सलाम ने 3 मिनट 53.329 सेकेंड्स में रेस फिनिश कर ब्रॉन्ज दिलाया। उज्बेकिस्तान की जोड़ी ने 3 मिनट 43.796 सेकेंड्स में रेस पूरी कर गोल्ड जीता। दूसरे नंबर पर कजाकिस्तानी पेयर रहा।

बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज: प्रीति सेमीफाइनल मैच हारीं, लवलीना फाइनल में

विमेंस 50-54 KG बॉक्सिंग इवेंट में प्रीति को चीन की यूआन चेंग ने 5-0 से सेमीफाइनल में हराया, वहीं ओलिंपिक मेडलिस्ट लवलीना 66-75 KG वेट कैटेगरी का सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई। प्रीति को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा, क्योंकि एशियाड के बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों प्लेयर्स को ब्रॉन्ज दिया जाता है।

एथलेटिक्स में ब्रॉन्ज: विमेंस की 400 मीटर हर्डल्स रेस में विथ्या रामराज ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। उन्होंने 55.68 मीटर का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। बहरेन की मुजिदात एडेकोया पहले और चीन की मो जियाडी दूसरे नंबर पर रहीं।

एथलेटिक्स में गोल्ड: भारतीय महिला बनी पारुल विमेंस की 5000 मीटर रेस में भारत की पारुल ने गोल्ड मेडल जीत लिया। इस इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। पारुल 15 मिनट 14:75 का समय लेकर पहले स्थान पर रही। जापान की रिरिका हिरोनाका (15:15:34) ने सिल्वर और कजाकिस्तान की करोलीन (15:23:12) ने ब्रॉन्ज जीता।

एथलेटिक्स में सिल्वर: अफजल मेंस 800 मीटर दौड़ में दूसरे नंबर पर रहे और भारत को सिल्वर दिलाया। वे 1 मिनट 48:43 सेकेंड का समय लेकर दूसरे स्थान पर रहे।

एथलेटिक्स में ब्रॉन्ज: प्रवीण ने मेंस ट्रिपल जंप में दिलाया ब्रॉन्ज मेंस ट्रिपल जंप में प्रवीण चित्रवेल ब्रॉन्ज हासिल किया। प्रवीण ने पहले ही प्रयास में 16.68 मीटर की छलांग लगाई, जो उन्हें ब्रॉन्ज दिला गई। चीन के यामिंग(17.13) और याओक्विंग(16.93) ने गोल्ड और सिल्वर जीता।

एथलेटिक्स में सिल्वर: मेंस डेकाथलॉन में 1974 के बाद मेडल आया। तेजस्विन शंकर ने मेंस डेकाथलॉन में सिल्वर मेडल जीता। इससे पहले, इस इवेंट में भारत ने 1974 में विजय सिंह चौहान मेडल जीता था। शंकर ने 7666 पॉइंट्स के साथ नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा।

बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज : नरेंदर सेमीफाइनल में हारे भारतीय मुक्केबाज नरेंदर मेंस 92 KG वेट कैटेगरी की सेमीफाइनल बाउट हार गए हैं। उन्हें कजाकिस्तान के काम्शिबेक ने 5-0 से हराया। ऐसे में नरेंदर को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा।

Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ 19th Asian Games 19वें एशियन गेम्स Annu Rani won gold in javelin Parul Chaudhary won gold in running Asian News अन्नू रानी ने जेवलिन में जीता गोल्ड पारुल चौधरी ने दौड़ में सोना जीता एशियन समाचार