नई दिल्ली. कोरोनावायरस (Coronavirus) को हराने के लिए शुरू किए गए वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) ने 21 अक्टूबर को देश ने 100 करोड़ डोज (Dose) का पड़ाव पार कर लिया। इस मौके पर केंद्र सरकार ने भी जश्न की तैयारी कर ली है। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) में आज एक बड़ा कार्यक्रम (Event) रखा गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल हुए। यहां मोदी ने हेल्थ वर्कर्स से मुलाकात की।
स्वास्थ्य मंत्री ने किया ट्वीट
वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने (Mansukh Mandaviya) ट्वीट किया।
देश वैक्सीन शतक बनाने के करीब है।
इस स्वर्णिम अवसर के सहभागी बनने के लिए देशवासियों से मेरी अपील है कि जिनका वैक्सीनेशन बाकी है वो तत्काल टीका लगवाकर, भारत की इस ऐतिहासिक स्वर्णिम टीकाकरण यात्रा में अपना योगदान दें।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 20, 2021
ये रहेगा कार्यक्रम
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मोदी ने हेल्थकेयर वर्कर्स से बात की। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया लाल किले से कैलाश खेर के एक गाने (Song) और एक ऑडियो विजुअल फिल्म (Audio Visual Form) को लॉन्च करेंगे। साथ ही स्पाइसजेट (Spicejet) ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार होने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर एक खास तरह के आउटर कवर को जारी करेगी। इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्पाइसजेट के CMD अजय सिंह भी मौजूद रहेंगे।
इससे पहले मांडविया ने ये भी बताया था कि जैसे ही देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पूरा हो जाएगा, वैसे ही लाउड स्पीकर के जरिए विमानों, शिप, मेट्रो और रेलवे स्टेशनों से इसका ऐलान किया जाएगा। इन सबके अलावा केंद्र सरकार के अस्पतालों में भी बड़े जश्न की तैयारी हो रही है।
ASI की भी तैयारी
जानकारी के मुताबिक, 100 करोड़ वैक्सीन डोज को खास बनाने के लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) देशभर 100 हेरिटेज साइट को तिरंगे की रोशनी से रोशन करने की योजना बना रहा है। इसके जरिए ASI हेल्थकेयर-फ्रंटलाइन वर्कर्स, वैक्सीन कंपनियों, वैज्ञानिकों के प्रति सम्मान और कोरोना से जान गंवाने वालों के प्रति श्रद्धांजलि जताएगा।
16 जनवरी से शुरू हुआ था कैम्पेन
देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान इस साल 16 जनवरी से शुरू हुआ था। देश की करीब 70% वयस्क (Adults) आबादी को एक और 31% आबादी को दोनों डोज लग चुके हैं। केंद्र सरकार ने ये भी कहा है कि जिन गांवों में 100% वैक्सीनेशन हो चुका है, वहां हेल्थकेयर वर्कर्स के सम्मान में पोस्टर और बैनर लगाए जाने चाहिए।