देश में कोरोना: 24 घंटे में 2.47 लाख नए केस, ओमिक्रॉन संक्रमित 5400 पार

author-image
एडिट
New Update
देश में कोरोना: 24 घंटे में 2.47 लाख नए केस, ओमिक्रॉन संक्रमित 5400 पार

नई दिल्ली. देश में कोरोना (India Corona) की रफ्तार में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 47 हजार 417 नए केस सामने आए। इसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों (Active Patients) की संख्या बढ़कर 11 लाख 17 हजार 531 हो गई है। देश में मिले नए कोरोना के मामले कल की तुलना में 27.1% ज्यादा हैं। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1 लाख 62 हजार 212 की बढ़ोतरी हुई है। देश में ओमिक्रॉन के कुल केस 5 हजार 488 हो गए हैं।




— ANI (@ANI) January 13, 2022



महाराष्ट्र टॉप पर: सबसे ज्यादा मामले दर्ज करने वाले टॉप 5 राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46 हजार 723 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 27 हजार 561, पश्चिम बंगाल में 22 हजार 155, कर्नाटक में 21 हजार 390 और तमिलनाडु में 17 हजार 934 मामले सामने आए। पूरे देश के 54.87% नए मामले इन्हीं 5 राज्यों से सामने आए हैं। नए मामलों के 18.88% के लिए अकेले महाराष्ट्र जिम्मेदार है।



24 घंटे में 84 हजार से ज्यादा ठीक हुए: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 380 मरीजों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 85 हजार 035 हो गई। केरल में सबसे ज्यादा 300 लोगों ने, जबकि दिल्ली में 40 कोरोना के मरीजों ने जान गंवाई। पिछले 24 घंटों में कुल 84 हजार 825 मरीज ठीक हुए। अब देशभर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3 करोड़ 47 लाख 15 हजार 361 हो गई है।



संसद के 718 कर्मचारी संक्रमित: सूत्रों के मुताबिक, अब तक संसद के 718 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। खतरे को देखते हुए अब संसद के दोनों सदनों को शिफ्ट में बुलाने पर विचार किया जा रहा है। दोनों सचिवालयों को एक प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें कहा गया कि संसद के बजट सत्र के आगामी पहले भाग में सदनों को शिफ्ट के हिसाब से चलाया जाए।


कोरोना Corona Omicron ओमिक्रॉन New Cases Third Wave तीसरी लहर Maharashtra-Delhi नए मामले