LIVE अपडेट्स: राहुल बोले- मंत्री टेनी अपराधी, उन्हें हटाएं; मोदी ने दी 71 के शहीदों को श्रद्धांजलि

author-image
एडिट
New Update
LIVE अपडेट्स: राहुल बोले- मंत्री टेनी अपराधी, उन्हें हटाएं; मोदी ने दी 71 के शहीदों को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर संसद के साथ-साथ यूपी की विधानसभा में भी हंगामा जारी है। दोनों तरफ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा मांगा जा रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 16 दिसंबर को लोकसभा में कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी अपराधी हैं, उन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए। इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह पूरा मामला कोर्ट (सबज्यूडिस) है, जिसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रही है।

MP कैबिनेट के फैसले

16 दिसंबर को भोपाल में शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें सरकारी और निजी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों से वसूली के लिए विधेयक को कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी। अब इस विधानसभा में रखा जाएगा। कैबिनेट ने 9373 करोड़ की 6 हजार 117 गांव में टोंटी से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की परियोजना की अनुमति दे दी। 72 प्रॉसिक्यूटर (लोक अभियोजक) के पदों को PSC के जरिए भरा जाएगा। कैबिनेट ने ये भी फैसला लिया कि नर्मदा जयंती और शिवरात्रि पर्व को भव्य रूप से मनाया जाएगा। तेजस्विनी योजना में महिला बाल विकास विभाग के स्व सहायता समूह में एकीकरण किया जाएगा।

पंचायत चुनाव पर सुनवाई 3 जनवरी को

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव मामले की सुनवाई शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) के बाद 3 जनवरी को करने को कहा है। 16 दिसंबर को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमथ और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की बेंच ने जल्द सुनवाई के आवेदन पर गौर करने के बाद यह व्यवस्था दी। सुप्रीम कोर्ट ने 15 दिसंबर को मामले की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ताओं को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जाने को कहा था। इनसे पूर्व हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से फिर हाईकोर्ट पहुंच गया। 9 नवंबर 2021 को पंचायत चुनाव से जुड़ी सभी याचिकाओं पर जबलपुर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसमें आरक्षण और परिसीमन का मामला भी शामिल था। 

ACP को टक्कर मारी

भोपाल में 15 दिसंबर देर रात फॉर्च्यूनर कार ने ACP हनुमानगंज को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद तीन थानों की पुलिस उसके पीछे पड़ गई। ऐसे में पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने सड़क पर एक के बाद एक चार से ज्यादा गाड़ियों को टक्कर मारते हुए भागने की कोशिश की। इससे एक लड़की समेत चार से ज्यादा लोग घायल हो गए। आरोपी के खिलाफ जहांगीराबाद और ऐशबाग थाने में अलग-अलग FIR दर्ज की गई है। गाड़ी महाराष्ट्र में रहने वाली एक महिला के नाम पर बताई गई है। आरोपी की पहचान ऐशबाग निवासी 32 साल के अयाज खान के रूप में हुई है।

शहीदों को श्रद्धांजलि

PM नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे। उन्होंने 1971 की जंग में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और स्वर्णिम विजय मशालों के स्वागत और सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान चार मशालों की ज्वाला को युद्ध स्मारक पर प्रज्वलित अमर जवान ज्योति के साथ समाहित किया। पिछले साल 16 दिसंबर को PM ने इन चार स्वर्णिम विजय मशालों को प्रज्ज्वलित किया था। PMO के मुताबिक, इन मशालों को देश के अलग-अलग हिस्सों में ले जाया गया। इनमें 1971 युद्ध के परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेता सैनिकों के गांव भी शामिल हैं। ये मशाल देश भर में सियाचिन से कन्याकुमारी, अंडमान निकोबार से लोंगेवाला, रण कच्छ और अगरतला तक ले जाए गए थे।

India MP News Updates Country Other states