live update: सतना में डीजल टैंकर और बाइक की टक्कर, तीनों बाइक सवारों की मौत, टैंकर में लगी आग

author-image
एडिट
New Update
live update: सतना में डीजल टैंकर और बाइक की टक्कर, तीनों बाइक सवारों की मौत, टैंकर में लगी आग

सतना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में मैहर उंचेहरा मार्ग पर स्थित कोरवारा गांव (Korwara Village) में भीषड सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। हादसा डीजल टैंकर (Diesel Tanker) और बाइक के बीच हुई टक्कर से हुआ। मौके पर ही तीनों बाइक सवारों की मौत हो गई और डीजल टैंकर में आग लग गई। पुलिस और प्रशासन की टीमें घटना स्थल पर पहुंची। तेजी से बचाव कार्य शुरु किया गया। थोड़ी देर में ही दमकल वाहनों की मदद से टैंकर में लगी आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलते ही एसडीओपी हिमाली सोनी (SDOP Himali Soni) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

हनुवंतिया टापू पर पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर यात्रा शुरू

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में इंदिरा सागर बैकवाटर (Indira Sagar Backwater) पर बने हनुवंतिया टापू (Hanuwantia Island) में छठवां जल महोत्सव (Water Festival) चल रहा है। जहां पर्यटकों के लिए कई प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं। जिससे हनुवंतिया टापू पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इसी क्रम में 17 दिसंबर को पर्यटकों को लुभाने हेतु हेलीकॉप्टर की व्यवस्था शुरू की गई। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने की थी। शुभारंभ के निर्धारित समय से पौने दो घंटे देरी से हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। पर्यटन विकास निगम व शाश्वत एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में हनुवंतिया में हेलीकॉप्टर यात्रा शुरू कर दी गई है। प्राइवेट कंपनी द्वारा यात्रियों को 7 मिनट में 15 किलोमीटर की यात्रा जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Minister Usha Thakur) ने डिजिटल  माध्यम से शुभारंभ किया।

Madhya Pradesh India MP News Updates satna Country Other states