CDS: ये हो सकते हैं अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, PM मोदी ने की CCS की बैठक

author-image
एडिट
New Update
CDS: ये हो सकते हैं अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, PM मोदी ने की CCS की बैठक

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत की मौत की खबर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। देश के पहले सीडीएस रहे जनरल बिपिन रावत ने भारतीय सेना को मजबूती देने के साथ-साथ रक्षा क्षेत्रों में कई नए प्रयास किए थे। उनके निधन से रक्षा क्षेत्र को भारी क्षति पहुंची हैं। अब सवाल उठता है कि आखिर CDS पद के लिए अगला योग्य व्यक्ति कौन होगा? और किसके कंधों पर देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी?

नए CDS के नाम पर हुई चर्चा

दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शाम सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक की। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कमेटी के सदस्य शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में बिपिन रावत की जगह नए CDS के नाम पर चर्चा हुई। सीनियॉरिटी के हिसाब से जनरल एमएम नरवणे की दावेदारी सबसे मजबूत दिख रही है। नरवणे मिलिट्री वारफेयर के सबसे बड़े जानकार हैं।

कौन हैं एमएम नरवणे

जनरल नरवणे मौजूदा समय में सेना प्रमुख हैं। इसके पहले वो सेना के उत्तरी कमांड के प्रमुख थे। सेना में अपने 4 दशक के कार्यकाल में नरवणे ने कई चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियों को संभाला है। उन्होंने कश्मीर से लेकर नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में अपनी तैनाती के दौरान आतंकी गतिविधियों को रोकने में अहम भूमिका निभाई है।  

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

India Announcement New CDS Manoj Mukund Naravane