एशियाड में भारत का अद्भुत प्रदर्शन, 14वें दिन 6 गोल्ड जीतकर मेडल्स की सेंचुरी लगाई, क्रिकेट में लड़कों ने भी जीता गोल्ड

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
एशियाड में भारत का अद्भुत प्रदर्शन, 14वें दिन 6 गोल्ड जीतकर मेडल्स की सेंचुरी लगाई, क्रिकेट में लड़कों ने भी जीता गोल्ड

स्पोर्ट्स डेस्क. 19वें एशियन गेम्स में भारत का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है। खेलों के 14वें दिन भारत ने जहां 100 मेडल जीतने का आंकड़ा पूरा किया। वहीं अब तक भारत 28 गोल्ड समेत 106 मेडल जीत चुका है। आज का सौवां मेडल लड़कियों की कबड्डी टीम ने गोल्ड के रूप में जीता, वहीं थोड़ी देर पहले लड़कों ने क्रिकेट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मेंस कबड‍्डी इवेंट में भारत ने ईरान को 33-29 से हराकर गोल्ड जीता है

हांगझोउ एशियाड में भारत ने 74 साल के एशियन गेम्स के इतिहास में अद्भुत प्रदर्शन किया है। पिछले जाकार्ता एशियाड 2018 में भारत ने 70 मेडल जीते थे।

आज के 6 गोल्ड मेडल

  • महिला कबड्डी -1
  • पुरुष कबड्डी - 1
  • आर्चरी -2
  • बैडमिंटन डबल्स -1
  • पुरुष क्रिकेट-1

India won gold.jpg

भारत ने एशियन गेम्स के मेंस कबड्डी इवेंट का गोल्ड मेडल

कबड्डी मेंस के फाइनल में आज विवाद हो गया। एक समय भारत और ईरान दोनों 28-28 पॉइंट्स से बराबरी पर थे। थोड़ी देर के लिए मैच रोकना पड़ा। विवाद सुलझने के बाद मुकाबला फिर शुरू हुआ और भारत ने ईरान को 33-29 के अंतर से हरा दिया। खेलों के 14वें दिन भारत को एक गोल्ड पुरुष क्रिकेट, आर्चरी (2 गोल्ड), बैडमिंटन और महिला कबड्डी में मिले।

कबड्डी विमेंस और मेंस टीम को गोल्ड

भारतीय विमेंस कबड्‌डी टीम ने चीन ताइपे को फाइनल में 26-25 से हराकर गोल्ड जीता। वहीं मेंस टीम ने ईरान को 33-29 से हरा कर गोल्ड जीता।

बारिश में धुला क्रिकेट फाइनल, बेहतर सीडिंग के कारण भारत को गोल्ड

अफगानिस्तान के साथ खेले जा रहे मेंस क्रिकेट का फाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। भारत को टॉप सीडिंग टीम होने की वजह से विजेता घोषित किया गया। इस मैच में एक ही पारी पूरी हो पाई जिसमें अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 112 रन बनाए थे। भारत की पारी शुरू नहीं हो सकी।

बैडमिंटन में सात्विक-चिराग ने जीता गोल्ड

shatlar.jpg

इससे पहले बैडमिंटन के मेंस डबल्स इवेंट में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने भारत को गोल्ड जीता। इसके बाद महिला कबड्डी टीम ने चाइनीज ताइपे को फाइनल में 26 -25 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया। यह इस इवेंट में भारत 100वां मेडल था।

एशियाड का पहला मेडल शूटिंग में जीता

चीन के हांगझोउ में चल रहे इस एशियन गेम्स में भारत को 24 सितंबर को शूटिंग में पहला पदक मिला था। इसके बाद से जीत का सिलसिला जारी है। इससे पहले 2018 के जकार्ता एशियन गेम्स में भारत ने सबसे ज्यादा 70 मेडल जीते थे।

तीरंदाजों ने किया कमाल, जीते दो गोल्ड, एक सिल्वर, एक ब्रॉन्ज मेडल

7 अक्टूबर को दिन की शुरुआत आर्चरी के कंपाउंड इंडिविजुअल विमेंस इवेंट में दो मेडल के साथ हुई। भारत को पहला मेडल आर्चरी के कंपाउंड इंडिविजुअल विमेंस में अदिति गोपीचंद स्वामी ने दिलाया। ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए इस मैच में अदिति ने मलेशिया की रतिह फदली को 146-140 से हराया। वहीं, भारत को दूसरा मेडल भी इसी इवेंट में मिला। ज्योति सुरेखा वेन्नम ने गोल्ड के हुए मुकाबले में साउथ कोरिया की सो चैवोन को 149-145 से हराया। चैवोन को सिल्वर से संतोष करना पड़ा।

आर्चरी कंपाउंड इवेंट में सोना-चांदी दोनों मेडल भारत ने जीते

महिलाओं के बाद आर्चरी के कंपाउंड इंडिविजुअल मेंस इवेंट में भारत को गोल्ड और सिल्वर मेडल मिले। ओजस प्रवीण ने गोल्ड के मुकाबले में हमवतन अभिषेक वर्मा को 149-147 से हराया। अभिषेक को सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा।

मेडल टैली (14वें दिन)

रैंक देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल मेडल
1  चीन  188 105 63 356
2 जापान 47 57  65 169
3  दक्षिण कोरिया  36 50 86 172
4  भारत  28 37 41 106
5 उज्बेकिस्तान 20 18 26 64
6 चीन पाइपे 17 17 25 59
7 उत्तर कोरिया 11 18 10 39


एशिया मेडलिस्ट से मिलेंगे प्रधानमंत्री

पीएम नरेंद्र मोदी ने एशियाड में जीते सभी खिलाड़ियों से 10 अक्टूबर को मिलेंगे। सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा-एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि! भारत के लोग इस बात से रोमांचित हैं कि हम 100 पदकों तक पहुंच गए हैं।

Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Asian Games एशियन गेम्स India won 100 medals broke 74 years record India won gold in cricket भारत ने 100 मेडल जीते 74 साल का रिकॉर्ड तोड़ा भारत ने क्रिकेट में जीता गोल्ड