पहले टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया, रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताया

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पहले टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया, रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताया

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच 2 विकेट से अपने नाम कर लिया। भारत ने 209 रन का टारगेट 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन चेज करते हुए भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2013 में भारत ने 202 रन का टारगेट चेज किया था। रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर मैच जिताया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 80 रन बनाए। वे मैन ऑफ द मैच रहे।

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की फिफ्टी

209 रन का टारगेट चेज करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्टोइनिस के पहले ओवर में ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ बिना कोई बॉल खेले पवेलियन लौट गए। वे रनआउट हुए। यशस्वी जायसवाल 21 रन बनाकर चलते बने। पावरप्ले में भारत ने 2 विकेट खोकर 63 रन बनाए। सूर्यकुमार ने 80 और ईशान किशन ने 58 रन बनाए।

जोश इंग्लिस का शतक

विशाखापत्तनम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए। जोश इंग्लिस ने टी-20 करियर का पहला शतक लगाया। कृष्णा और बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला।

डेथ ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 47 रन

आखिरी ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया ने 47 रन बनाए। 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 18 रन बनाए। शतक के बाद इंग्लिस आउट हुए। जोड़े। 19वें ओवर में 16 रन बने। 20वें ओवर में मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 5 रन ही खर्च किए।

Suryakumar Yadav Ishan Kishan सूर्यकुमार यादव ईशान किशन India-Australia T-20 series India won by 2 wickets Rinku Singh भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज भारत 2 विकेट से जीता रिंकू सिंह