NEW DELHI. आज यानी 20 अक्टूबर को साहिबाबाद से पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की पहली रैपिड ट्रेन के कॉरिडोर का उद्घाटन किया। कल 21 अक्टूबर से रैपिड ट्रेन की सेवा आम जनता के लिए शुरु कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि वंदे भारत के तर्ज पर ही इस ट्रेन का नाम 'नमो भारत' रखा गया। वहीं इस ट्रेन के शुरु होने से अब दिल्ली से मेरठ तक सफर करने वाले यात्रियों का सफर भी काफी आसान हो जाएगा।
क्या है नमो ट्रेन की खासियत ?
जानकारी के मुताबिक नमो भारत रैपिड रेल की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। हालांकि, अभी इसे अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने की उम्मीद की जा रही है। वहीं इस ट्रेन की औसत गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। इस कॉरिडोर की लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में और 68 किमी का हिस्सा उत्तर प्रदेश में है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) एनसीआर में इस क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का ऐसा नेटवर्क तैयार कर रहा है, जिसे दिल्ली मेट्रो की अलग-अलग लाइनों के साथ जोड़ा जाएगा।
पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई के बीच दौड़ी
आज 20 अक्टूबर को साहिबाबाद से भारत की पहली रैपिडएक्स ट्रेन के कॉरिडोर का उद्घाटन समारोह 20 अक्टूबर को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। गौरतलब है कि पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता खंड पर प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाने के बाद ट्रेनों का परिचालन किया गया। इस दौरान रैपिड रेल ने 152 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की स्पीड का आंकड़ा हासिल किया। इससे पहले रैपिड रेल का ट्रायल भी किया गया था।
प्रीमियम टिकट धारकों के लिए स्टेशनों पर वेटिंग लाउंज
नमो भारत ट्रेन की लुक बिल्कुल मेट्रो ट्रेन जैसी है। इसके दरवाजे मेट्रो जैसे ही खुलते और बंद होते हैं। साथ ही इनकी सीटें राजधानी ट्रेन जैसी लग्जरी सीटों की तरह बनाई गई हैं। अभी इसमें 6 कोच लगाए गए हैं, जिसमें एक महिलाओं के लिए आरक्षित है, और एक प्रीमियम कोच होगा। प्रीमियम कोच में रिक्लाइनिंग सीटें, कोट हुक, मैगजीन होल्डर और फुटरेस्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा ट्रेन के सभी कोच में मुफ्त वाईफाई, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, सामान रखने का स्थान और एक इन्फोटेक सिस्टम भी बनाया गया है। वहीं इसमें मेट्रो की तरह बीच में खड़े होने के लिए हैंड होल्डर लगे हुए हैं। इसकी सीटें 2X2 की होंगी। यह ट्रेन हर स्टेशन पर 30 सेकंड के लिए रुकेंगी। वहीं प्रीमियम टिकट धारकों के लिए स्टेशनों पर एक वेटिंग लाउंज भी होगा।