स्पोर्ट्स डेस्क. एशियन गेम्स में स्क्वैश और हॉकी में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की। इसके बाद अंडर-19 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को हराया। भारत ने एक ही दिन में 3 अलग-अलग गेम्स में पाकिस्तान को शिकस्त दी।
स्क्वैश फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराया
एशियन गेम्स में स्क्वैश के पुरुष टीम इवेंट के फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से शिकस्त दी। 2 मैच पॉइंट बचाते हुए अभय सिंह ने पाकिस्तान के नूर जमान को 5 गेमों में हराकर भारत को 2-1 से जीत दिलाई और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। इंडिया ने 3 दिन पहले लीग दौर में पाकिस्तान से मिली हार का बदला फाइनल में ले लिया।
हॉकी में 10-2 से जीता भारत
एशियन गेम्स में पुरुष हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से रौंद दिया और सबसे बड़ी जीत हासिल की। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 4 गोल किए। भारतीय टीम पूल-A में 4 जीत के साथ टॉप पर है। भारत और पाकिस्तान के बीच ये 180वां मैच था। इन दोनों देशों के बीच 8 गोल का अंतर किसी भी मैच में नहीं रहा। भारत ने इससे पहले पाकिस्तान को 7-1 से हराया था।
सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप में 3-0 से जीता भारत
भारत की अंडर-19 फुटबॉल टीम ने नेपाल में सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पाकिस्तान को 3-0 से हराकर खिताब जीता। भारत के किपगेन और गोयारी ने गोल किए। भारत की सीनियर फुटबॉल टीम ने भी इस साल सैफ चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था।