भारत की पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक, एक दिन में 3 गेम्स में हराया, 2 फाइनल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भारत की पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक, एक दिन में 3 गेम्स में हराया, 2 फाइनल

स्पोर्ट्स डेस्क. एशियन गेम्स में स्क्वैश और हॉकी में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की। इसके बाद अंडर-19 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को हराया। भारत ने एक ही दिन में 3 अलग-अलग गेम्स में पाकिस्तान को शिकस्त दी।

स्क्वैश फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराया

104068450.jpg

एशियन गेम्स में स्क्वैश के पुरुष टीम इवेंट के फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से शिकस्त दी। 2 मैच पॉइंट बचाते हुए अभय सिंह ने पाकिस्तान के नूर जमान को 5 गेमों में हराकर भारत को 2-1 से जीत दिलाई और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। इंडिया ने 3 दिन पहले लीग दौर में पाकिस्तान से मिली हार का बदला फाइनल में ले लिया।

हॉकी में 10-2 से जीता भारत

WhatsApp Image 2023-10-01 at 12.31.06 AM.jpeg

एशियन गेम्स में पुरुष हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से रौंद दिया और सबसे बड़ी जीत हासिल की। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 4 गोल किए। भारतीय टीम पूल-A में 4 जीत के साथ टॉप पर है। भारत और पाकिस्तान के बीच ये 180वां मैच था। इन दोनों देशों के बीच 8 गोल का अंतर किसी भी मैच में नहीं रहा। भारत ने इससे पहले पाकिस्तान को 7-1 से हराया था।

सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप में 3-0 से जीता भारत

WhatsApp Image 2023-10-01 at 12.36.11 AM.jpeg

भारत की अंडर-19 फुटबॉल टीम ने नेपाल में सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पाकिस्तान को 3-0 से हराकर खिताब जीता। भारत के किपगेन और गोयारी ने गोल किए। भारत की सीनियर फुटबॉल टीम ने भी इस साल सैफ चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था।

Asian Games भारत ने पाकिस्तान को हराया भारत और पाकिस्तान India and Pakistan स्क्वैश में भारत की जीत एशियन गेम्स हॉकी में भारत की जीत India victory in squash India defeats Pakistan India victory in hockey