रेल मंत्री की रेल यात्रा: वैष्णव ने भुवनेश्वर से रायगढ़ 8 घंटे की जर्नी की, लोगों से फीडबैक भी लिया

author-image
एडिट
New Update
रेल मंत्री की रेल यात्रा: वैष्णव ने भुवनेश्वर से रायगढ़ 8 घंटे की जर्नी की, लोगों से फीडबैक भी लिया

भुवनेश्वर. मोदी सरकार का कामकाज जनता को बताने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में ओडिशा पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 19 अगस्त को साधारण पैसेंजर की तरह ट्रेन से भुवनेश्वर से रायगढ़ गए। देर रात साढ़े बारह बजे भुवनेश्वर से ट्रेन में बैठे वैष्णव करीब साढ़े आठ घंटे का सफर पूरा कर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे। रास्ते में उन्होंने बारी-बारी से हर कोच का मुआयना किया। वे यात्रियों से मिले और ट्रेन में साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया।

बातचीत में लिए सुझाव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यात्रा के दौरान आम यात्री की तरह ही दिखे और जनरल डिब्बे का सफर किया। इस दौरान उन्होंने कई लोगों से बात चीत की और ट्रेन की व्यवस्था के बारे में पहुंचा। साथ ही ट्रेन की स्वच्छता के बारे में भी पूछा। इसके बाद कुछ यात्रियों ने उन्हें बिठाया और मैप के साथ ट्रैफिक को लेकर कई सुझाव भी दिए।

देश भर में चल रही 142 दिनों की आशीर्वाद यात्रा

प्रदेश में यात्रा की शुरुआत 16 अगस्त से दमोह से हो गई है। देश भर में राज्य मंत्री और कैबिनेट मंत्री यात्रा की शुरुआत कर चुके हैं। यह यात्रा 142 दिनों तक चलेगी। यात्रा में 1,663 बड़े कार्यक्रम भी किए जाएंगे, जिसमें धार्मिक महत्व के स्थानों का दौरा, स्मारकों और राष्ट्रीय नायकों की मूर्तियों पर श्रद्धांजलि अर्पित करना आदि शामिल है इतना ही नहीं इस यात्रा में शहीदों के घर भी जाया जाएगा।

Ashwini Vaishnav रायगढ़ लोगों से मिले ट्रेन से दौरा भारत के रेल मंत्री meets peoples ओडिशा छत्तीसगढ़ The Sutra India tour The Sootr जन आशीर्वाद यात्रा भुवनेश्वर Rail Minister Train