स्पोर्ट्स डेस्क. कप्तान रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ पारी के दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 में 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। गीली आउटफील्ड की वजह से मैच 2 घंटे देरी से शुरू हुआ इसलिए 8-8 ओवर का मैच हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन का टारगेट दिया था जिसे इंडिया ने 7.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाए। वे मैन ऑफ द मैच भी रहे।
WHAT. A. FINISH! ???? ????
WHAT. A. WIN! ???? ????@DineshKarthik goes 6 & 4 as #TeamIndia beat Australia in the second #INDvAUS T20I. ???? ????@mastercardindia | @StarSportsIndia
Scorecard ▶️ https://t.co/LyNJTtkxVv pic.twitter.com/j6icoGdPrn
— BCCI (@BCCI) September 23, 2022
टीम इंडिया को रोहित ने दी तूफानी शुरुआत
91 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दी। रोहित ने हेजलवुड के पहले ही ओवर में 2 छक्के जड़ दिए, आखिरी बॉल पर एक छक्का राहुल ने भी मारा। रोहित और राहुल ने पहले ही ओवर में 20 रन बटोरे। एडम जैम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए राहुल, कोहली और सूर्यकुमार को चलता किया लेकिन रोहित एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने लगातार स्कोरबोर्ड चलाया। आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। दिनेश कार्तिक ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़कर मैच जिता दिया।
Captain @ImRo45's reaction ☺️
Crowd's joy ????@DineshKarthik's grin ????
???? Relive the mood as #TeamIndia sealed a series-levelling win in Nagpur ???? #INDvAUS | @mastercardindia
Scorecard ▶️ https://t.co/LyNJTtl5L3 pic.twitter.com/bkiJmUCSeu
— BCCI (@BCCI) September 23, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 90 रन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 14 रन पर ही ओपनर ग्रीन विराट के अच्छे थ्रो से रनआउट हो गए। अक्षर पटेल ने मैक्सवेल को पहली ही गेंद पर चलता किया। चौथे ओवर में अक्षर ने टिम डेविड को आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। उन्होंने 15 गेंदों पर 31 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने फिंच को शानदार यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद मैथ्यू वेड 20 गेंदों पर 43 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 90 के स्कोर तक ले गए।
सिक्सर किंग हिटमैन रोहित शर्मा
MAXIMUMS! ???? ????
The @ImRo45 SIX Special edition is on display! ???? ????
Follow the match ▶️ https://t.co/LyNJTtl5L3 #TeamIndia
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvAUS match on @StarSportsIndia pic.twitter.com/OjgYFYnQZs
— BCCI (@BCCI) September 23, 2022
दूसरे टी-20 में पहला छक्का लगाते ही कप्तान रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड बना दिया। वे टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ा। रोहित के नाम 138 टी-20 में 176 छक्कों का रिकॉर्ड है। वहीं गुप्टिल 121 मैचों में 172 छक्के लगा चुके हैं।