इंडियन एयर फोर्स ने जारी किए अग्रिवीर वायु भर्ती परीक्षा 2022 के लिए मॉडल पेपर, जानें कैसे करें डाउनलोड

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंडियन एयर फोर्स ने जारी किए अग्रिवीर वायु भर्ती परीक्षा 2022 के लिए मॉडल पेपर, जानें कैसे करें डाउनलोड

New Delhi. इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) की परीक्षा देने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंडियन एयर फोर्स ने अग्रिवीर वायु भर्ती (Agriveer Vayu Recruitment) परीक्षा 2022 के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार मॉडल पेपर (model paper) को ऑफिशियल वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 



इन विषयों के अपलोड हैं मॉडल पेपर 



मॉडल पेपर फिजिक्स, इंग्लिश, मैथमेटिक्स, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस (RAGA) के सब्जेक्ट के हैं। अब उम्मीदवार इन मॉडल पेपर  

से परीक्षा में पैटर्न समझ सकते है। इसके अलावा उन्हें इन मॉडल पेपर से ये भी साफ होगा की परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते है। उन्हें काफी आसानी होगी। 



ये उम्र चाहिए



इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force apply) के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की  17.5 साल और ज्यादा से ज्यादा 21 साल होनी चाहिए। 



मॉडल पेपर डाउनलोड करने की प्रक्रिया 




  • उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर क्लिक करें


  • उम्मीदवार सेक्शन में जाएं और ड्रॉप डाउन पर क्लिक  करें

  •  मॉडल पेपर के ऑप्शन पर क्लिक करें

  • अगले पेज पर सब्जेक्ट चुने 

  • आखिर में पीडीएफ को डाउनलोड कर लें



  • योग्यता(Qualification)



    साइंस स्ट्रीम (Science stream students) वाले उम्मीदवारों के लिए




    • कैंडिडेट्स को साइंस स्ट्रीम,मैथ्स और इंग्लिश,के साथ पास होना चाहिए। 


  • मैथ्स और इंग्लिश में 50 फीसदी नंबर होने चाहिए या 

  • पॉलिटेक्निक कॉलेज से 50 फीसदी नंबरों के साथ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/आटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंशन/टेक्नोलॉजी/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।



  • अन्य स्ट्रीम (another stream) वाले कैंडिडेट्स के लिए



    कैंडिडेट्स के पास किसी भी स्ट्रीम से 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होनी चाहिए।



    साल दर साल हर महीने इतनी सैलेरी 




    • पहले साल-30 हजार रुपए महीना


  • दूसरे साल- 33 हजार रुपए 

  • तीसरे साल- 36.5 हजार रुपए 

  • चौथे साल- 40 हजार रुपए 


  • इंग्लिश Indian Air Force apply परीक्षा मॉडल पेपर अग्रिवीर वायु भर्ती Science stream students Indian Air Force model paper new delhi Agriveer Vayu Recruitment फिजिक्स मैथमेटिक्स इंडियन एयर फोर्स