New Delhi. 12वीं पास युवाओं के लिए इंडियन नेवी(Indian Navy) में अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका है। अग्निवीर भर्ती 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन (Indian Navy Bharti 2022 Form Online) की प्रक्रिया को 1 जुलाई से शुरू कर दी गई है। हालांकि आवेदन (Indian करने का प्रोसेस 15 जुलाई के बाद शुरू होगा। वहीं आवेदन करने की लास्ट डेट 22 जुलाई है। इंडियन नेवी में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत 2800 वैकेंसी निकली है। इंडियन नेवी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
इसपर जाकर करे अप्लाई
इंडियन नेवी में अग्निवीर बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत 2800 वैकेंसी निकली है। इसमें महिलाओं के लिए 560 सीटें हैं।
ये उम्र होनी चाहिए
इंडियन नेवी में अग्निवीर बनने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 17 साल 6 महीने से 21 साल के बीच होनी चाहिए। मतलब उम्मीदवार का जन्म 29 दिसंबर, 1999 से 29 जून 2005 के बीच होना चाहिए।
शारीरिक क्षमता
इंडियन नेवी में अग्निवीर बनने के लिए उम्मीदवारों की लंबाई 152.5 सेंटीमीटर और सीना फुलाने की रेंज 5 सेमी तक होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रक्रिया
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) पास करना होगा। इसे लिखित परीक्षा में प्राप्त नंबरो के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। सलेक्ट हुए सभी उम्मीदवारों को भर्ती चिकित्सा जांच के लिए आईएनएस चिल्का में बुलाया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- अग्निवीर वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाए
वेबसाइट पर अपनी ई-मेल आईडी से रजिस्ट्रेशन कराए
रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के साथ लॉगइन कर "Current Opportunities" पर क्लिक करें
"Apply" पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरें
डाक्यूमेंटस,फोटो और साइन अपलोड करें।