साल के पहले दिन ही तोहफा: IOC ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम 100 रु. घटाए

author-image
एडिट
New Update
साल के पहले दिन ही तोहफा: IOC ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम 100 रु. घटाए

नई दिल्ली. 2022 की शुरुआत खुशखबरी के साथ हुई है। इंडियन ऑयल (IOC) ने 1 जनवरी से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम में 100 रुपए की कटौती की है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।





दिसंबर में 100 रु. बढ़े थे दाम



इससे पहले पिछले साल दिसंबर महीने में इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी। दिसंबर में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भाव में 100 रु. की वृद्धि की गई थी। बहरहाल, आम लोगों के लिए राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में उस वक्त कोई भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी और इस बार भी कीमत को स्थिर रखा गया है। कमर्शियल सिलेंडर के भाव में कमी करने से रेस्टोरेंट और होटल कारोबारियों को काफी राहत मिलेगी।  





कीमतों में कमी आएगी



इंडियन ऑयल की ओर से सिलेंडर के दामों में कमी के बाद देश के बड़े शहरों पर नजर डालें तो कमर्शियल सिलेंडर के भाव में की गई 100 रु. की कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2001 रु. हो गई है। कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 2077 रु. में मिलेगा। वहीं, मुंबई में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1951 रु. हो गई।



दाम कम नए साल का तोहफा कमर्शियल सिलेंडर Reduce New Year Gift Indian Oil महंगाई एलपीजी Commercial LPG Cylinder Price इंडियन ऑयल The Sootr गिफ्ट होटल का खाना