भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के फाइनल में, बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया, तिलक-ऋतुराज की धुआंधार बल्लेबाजी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के फाइनल में, बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया, तिलक-ऋतुराज की धुआंधार बल्लेबाजी

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 के पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया। मुकाबला शुक्रवार, 6 अक्टूबर को चीन के हांगझोऊ में खेले गया। अब भारतीय टीम गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच शनिवार को अफगानिस्तान से खेलेगी। दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर अफगानिस्तान ने खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत के तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी पदर्शन किया। तिलक ने नाबाद हाफ सेंचुरी जमाई जबकि ऋतुराज 40 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले साई किशोर और वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी से कमाल दिखाया।

तिलक-ऋतुराज ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को किया पस्त

बांग्लादेश के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और कप्तान ऋतुराज ओपनिंग करने आए। यशस्वी बिना खाता खोले की आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा बैटिंग करने पहुंचे। तिलक और ऋतुराज ने मोर्चा संभलाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। तिलक ने आते ही दूसरे ओवर में छक्का जड़ दिया। इसके के बाद ऋतुराज ने बल्ले का मुंह खोला। उन्होंने तीसरे ओवर में लगातार दो छक्के जमाए। इसके बाद लगातार दो चौके लगाए।

इस तरह ऋतुराज ने नाबाद 40 रन बनाए। उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 4 चौके लगाए। वहीं तिलक ने नाबाद 55 रन बनाए। उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके लगाए। इस तरह भारत ने 9.2 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया।

भारत ने बांग्लादेश को 96 रन पर रोका

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 96 रन बनाए। टीम शुरुआत खराब रही। ओपनर महमूदुल महज 5 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सैफ हसन 1 रन बनाकर चलते बने। टीम के लिए सबसे ज्यादा 24 रन जाकिर अली ने बनाए। परवेज ने 23 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश पर भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से हावी रहे। साई किशोर ने 4 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट मिला।

अब गोल्ड मेडल के लिए भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से

भारत ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब टीम इंडिया शनिवार को गोल्ड मेडल के लिए अफगानिस्तान से मैच खेलेगी। एशियन गेम्स के दूसरे सेमीफाइनल मैच अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 4 विकेट हरा दिया है। अब फाइनल में भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पाकिस्तान ने 115 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान ने 6 विकेट पर 116 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। अब कांस्य पदक के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा।

Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Asian Games 2023 Indian men's cricket team in the final India beats Bangladesh by 9 wickets India competes with Pakistan for gold एशियन गेम्स 2023 भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया गोल्ड के लिए भारत का पाक से मुकाबला