BHOPAL. इंडियन रेलवे 'भारत गौरव यात्रा' ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन मध्यप्रदेश से दक्षिण भारत तक चलेगी। मध्यप्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, बीना और इटारसी से इसकी बुकिंग होगी। रामेश्वरम् से लेकर कन्याकुमारी तक AC ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी। यह ट्रेन 9 अगस्त को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 13 दिनों के साउथ इंडिया टूर पर रवाना होगी। इस ट्रेन का नाम भारत गौरव AC पर्यटक ट्रेन है।
पहले आओ 10 % का मुनाफा पाओ
दक्षिण भारत (South India) के प्रमुख धार्मिक स्थल हैदराबाद, रामेश्वरम्, मदुरै, कन्याकुमारी, तंजौर, महाबलीपुरम्, कांचीपुरम् और श्रीसेलम (मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग) का भ्रमण यात्रा कार्यक्रम में शामिल है। यहां के सभी प्रमुख मंदिर और स्मारकों का भ्रमण व दर्शन कराया जाएगा। ट्रेन में थर्ड एसी (Third AC) के 10 कोच होंगे। इनमें 600 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी।
भोपाल के साथ ही मथुरा, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, इटारसी व नागपुर से भी यात्री इसमें सवार हो सकेंगे। ट्रेन में यात्रा के लिए हर यात्री सो करीब 54 हजार रुपए लिए जाएंगे। पहली 100 बुकिंग कराने वाले यात्रियों को 10% की छूट दी जाएगी। इसके साथ सबसे लोकप्रिय श्री रामायण यात्रा भी 24 अगस्त को दोबारा कराई जाएगी।
ये फैसिलिटीज मिलेंगी
ट्रेन में मॉडर्न पेंट्री होगी। इस पेंट्री से खाना सीधे यात्रियों की बर्थ तक पहुंचाया जाएगा। यात्रियों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है। सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी का सिक्योरिटी सिस्टम भी रहेगी। ट्रेन में हाइजीनिक वॉशरूम भी होंगे।
ट्रेन में आधुनिक किचन कार से निर्मित शाकाहारी भोजन यात्रियों को बर्थ पर ही मिलेगा। यात्रियों के मनोरंजन व यात्रा की जानकारी प्रदान करने के लिए इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है। स्वच्छ शौचालय के साथ ही सुरक्षा गार्ड व सीसीटीवी भी हर कोच में उपलब्ध रहेंगे।
पैकेज में मिल रहीं ये सुविधाएं
भारत गौरव पर्यक ट्रेन, केंद्र सरकार द्वारा घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है। यह केंद्र सरकार की पहल "देखो अपना देश" का हिस्सा है। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने 13 दिनों की यात्रा के लिए 53 हजार 970 रुपए प्रति यात्री का शुल्क रखा है। साथ ही पहली 100 बुकिंग पर 10% का डिस्काउंट भी दिया है। इस टूर पैकेज में पैसेंजर्स को रेल यात्रा के अलावा शाकाहारी भोजन, बसों से टूरिस्ट प्लेसिस पर घुमाना, AC होटलों में ठहरना, गाइड व इंश्योरेंस की फैसिलिटीज भी दी जाएंगी। सरकार/पीएसयू (PSU)के कर्मचारी वित्त मंत्रालय (Ministry of finance), भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी (LTC) सुविधा का लाभ भी उठा सकेंगे।
ऐसा रहेगा रूट
-ट्रेन दिल्ली से रवाना होकर तीसरे दिन हैदराबाद पहुंचेगी। यहां गोलकुंडा फोर्ट,चार मीनार, बिरला मंदिर व स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी का भ्रमण कराया जाएगा।
-हैदराबाद में 2 दिनों के टूर के बाद ट्रेन रामेश्वरम् पहुंचेगी। रामेश्वरम् में टूरिस्ट्स को प्राचीन शिव मंदिर व धनुषकोडी के दर्शन कराए जाएंगे।
-रामेश्वरम् से अगले दिन यह ट्रेन मदुरै जाएगी। प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर घुमाया जाएगा।
-नेक्स्ट स्टॉप कन्याकुमारी होगा, जहां टूरिस्ट्स को विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Vivekanand rock memorial), कन्याकुमारी मंदिर और सूर्यास्त स्थल दिखाया जाएगा।
-कन्याकुमारी के बाद तंजौर नेक्सट डेस्टिनेशन होगा। विश्व विरासत में शामिल बृहदेश्वर मंदिर का दर्शन होंगे।
-तंजौर से ट्रेन कांचीपुरम पहुंचेगी, यहां शिव कांची, विष्णु कांची और कामाक्षी माता मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।
-साथ ही बसों से महाबलीपुरम का समुद्री बीच व प्राचीन शोर टेम्पल (World heritage site) घुमाया जाएगा।
-ट्रेन की फाइनल डेस्टिनेशन आंध्र प्रदेश होगी। यहां मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए कुर्नूल शहर में रुकेगी।
-कुर्नूल में बसों से टूरिस्ट्स मंदिर के दर्शन करेंगे।
इस ट्रेन की पूरी जर्नी करीब 7000 किलोमीटर की होगी।
किश्तों में बुकिंग करना संभव
IRCTC ने बुकिंग की प्रोसेस को ईजी बनाते हुए पेटीएम व रेजरपे जैसी पेमेंट्स की फैसिलिटी भी दी है। टूर की राशि का भुगतान आसान किश्तों में भी किया जा सकेगा। भुगतान के लिए कुल राशि को 3, 6, 9, 12, 18 व 24 महीनों की किश्तों मे पूरा किया जा सकेगा। यह फैसिलिटी डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए बुकिंग करने पर उपलब्ध होगी।
ज्यादा जानकारी के लिए यात्री IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग की फैसिलिटी ऑफिशियल वेबसाइट पर, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर है। अधिक जानकारी के लिए दिए गए मोबाइल नंबर पर 8287931723, 8287931656 संपर्क कर सकते हैं।
श्री रामायण यात्रा के सफल होनो के बाद इंडियन रेलवे की IRCTC ने अब दक्षिण भारत की यात्रा का प्लान तैयार किया है। धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मॉडर्न साज सज्जा के साथ तैयार पूरी तरह एसी भारत गौरव ट्रेन 9 अगस्त को “साउथ इंडिया टूर” के लिए रवाना होगी।