28 अगस्त यह वो तारीख है जिसका दुनिया के दो देशों के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं...महज दो दिन बाद भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) की टीमें एशिया कप (Asia Cup) में जब भिड़ेंगी तो दोनों देशों की दिलों की धड़कनें एक बार फिर बढ़ जाएंगी...इस महामुकाबले का इस कदर क्रेज है कि इस मैच की सभी टिकटें सिर्फ 3 घंटे में ही बिक गईं...इससे पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) की एक तस्वीर सामने आई... जिसमें विराट, बाबर से हाथ मिलाते और हौसलाअफजाई करते नजर आ रहे हैं... भारत-पाक के बीच हुए पिछले मुकाबले में भी कोहली ने 10 विकेट से हार के बाद मुस्कुराते हुए बाबर को बधाई दी थी... भारत-पाक मैच हमेशा एक जंग की तरह देखे जाते हैं...आज से एक दशक पहले भारत-पाक के बीच मुकाबले बेहद तनाव भरे होते थे... मैदान के अंदर खिलाड़ियों का आक्रामक और गुस्सैल अंदाज नजर आता था...लेकिन अब दोनों ही देशों के खिलाड़ियों का एटीट्यूड काफी बदल गया है.......पुराने क्रिकेट और नए क्रिकेट में काफी फर्क आ गया है...आईए आपको ऐसे ही कुछ किस्से बताते हैं जब क्रिकेट के मैदान पर दोनों देशों के खिलाड़ियों ने अपने तेवर दिखाए थे...