इंदौर का ‘पंच’: लगातार 5वीं बार सफाई में शहर देश में अव्वल, कल 3 कैटेगरी में अवॉर्ड मिलेगा

author-image
एडिट
New Update
इंदौर का ‘पंच’: लगातार 5वीं बार सफाई में शहर देश में अव्वल, कल 3 कैटेगरी में अवॉर्ड मिलेगा

इंदौर. इंदौरियों ने एक बार फिर इतिहास (Indoris History) रच दिया है। कल इंदौर (Indore cleanest city award) सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड लगातार पांचवी बार जीतेगा। इसके साथ ही इंदौर ने सफाई मित्र चैलेंज अवॉर्ड (Safai Mitra safety challenge award) भी जीत लिया है। कल यानी 20 नवंबर को इसकी आधिकारिक घोषणा होगी, तीन कैटेगरी में इंदौर को यह अवॉर्ड मिलेंगे। दो अवॉर्ड राष्ट्रपति देंगे तो एक अवार्ड केंद्रीय मंत्री द्वारा दिया जाएगा। आज रात तक इंदौर के विभागीय मंत्री, सांसद समेत अन्य अधिकारी अवॉर्ड समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच जाएंगे।

सफाई कर्मियों की मेहनत, इंदौरियों का सहयोग

नगर निगम (Indore Municipal Corporation) के प्रयासों, सफाईकर्मियों की मेहनत और जनता के सहयोग से इंदौर देश के सबसे साफ शहरों को मिलने वाले अवॉर्ड को लगातार पांचवीं बार अपनी झोली में डालेगा। स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) के तहत शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छता सर्वे (cleanliness survey) के परिणाम घोषित किए जाना है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर शहर पांचवीं बार सफाई में नम्बर वन घोषित किया जा रहा है। स्वच्छता के अलावा केन्द्र सरकार ने पहली बार सफाई मित्र चैलेंज पुरस्कार भी घोषित किया था, उसका भी 12 करोड़ का पहला पुरस्कार इंदौर नगर निगम ने हासिल किया है, वहीं फाइव स्टार कैटेगरी का अवार्ड भी इंदौर निगम को मिलेगा।

MP के 6 शहर नामांकित

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों की श्रेणी में प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, होशंगाबाद, बड़वाहा समेत 6 शहरों को नामांकित किया गया है। इसके साथ ही सफाई मित्र सुरक्षा चैलेज प्रतियोगिता में प्रदेश के भोपाल, देवास और इंदौर ने राष्ट्रीय पुरूस्कारों की श्रेणी में अपना स्थान बनाया है। इस अवॉर्ड के जरिए शहरों में सीवर लाइनों और सेप्टिक टैंक की सफाई में मानव हस्तक्षेप को खत्म करके मशीनों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जाता है। 

MP को मिल सकते हैं 35 से ज्यादा सम्मान

भारत सरकार ने स्टार रेटिंग के परिणामों को जारी किया है। इसमें प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, होशंगाबाद, ग्वालियर, सिंगरौली, मूंदी, बुरहानपुर, राजगढ और धार समेत लगभग 25 शहर स्टार रेटिंग के प्रमाणीकरण हेतु नामांकित किए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश को भी उत्कृष्ट श्रेणी में प्रदर्शन के लिए नामांकित किया गया है। इस प्रकार स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में प्रदेश को 35 से अधिक सम्मान प्राप्त होने की संभावना है।

सेवन स्टार में भी नंबर वन

निगम सेवन स्टार रैंकिंग में भी नंबर वन आया है। मगर इस बार सेवन स्टार की बजाय केन्द्र सरकार फाइव स्टार वाली पुरानी रैंकिंग ही दे रही है। इस अवॉर्ड को लेने के लिए विभागीय मंत्री, सांसद के अलावा संभागायुक्त व निगम प्रशासक, कलेक्टर, निगमायुक्त समेत अन्य अधिकारी शुक्रवार रात तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। स्वच्छ अमृत महोत्सव अवॉर्ड समारोह का सीधा प्रसारण भी न्यूज चैनलों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा।

यहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट

राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले गरिमामय समारोह में देश की सबसे क्लीन सिटी का नाम घोषित किया जाएगा। इंदौरवासियों की उत्सुकता को ध्यान रखते हुए शहर के 10 स्थानों से अवॉर्ड समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक चलने वाले कार्यक्रम को शहरवासी श्री खजराना गणेश मंदिर, श्री रणजीत हनुमान मंदिर, राजवाड़ा, पलासिया (सेल्फ़ी पाइंट), मेघदूत उपवन, राजेंद्र नगर(रेलवे स्टेशन के पास), इंदौर नगर पालिका निगम परिसर, मूसाखेड़ी चौराहा, मरिमाता चौराहा, कालानी नगर पर लाइव देख सकेंगे।

indore win clean city award indore award इंदौरी फिर नंबर-1 इंदौर की छक्के की तैयारी इंदौरी Safai Mitra safety challenge award Indore clean city award Indoris History The Sootr स्वच्छता अवॉर्ड