International Flights: 15 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, 14 देशों पर जारी रहेगा बैन

author-image
एडिट
New Update
International Flights: 15 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, 14 देशों पर जारी रहेगा बैन

एक लंबे इंतजार के बाद अब एक बार फिर से नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (International Flights) जल्द शुरू हो सकती हैं। कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू भी कर दी जाएंगी।

14 प्रतिबंधित देशों के साथ एयर बबल जारी रहेगा

कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा हुआ था। सूत्रों के मुताबिक भारत दिसंबर के तीसरे सप्ताह से प्रतिबंधित 14 देशों को छोड़कर नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन को फिर से शुरू करेगा। हालांकि इन 14 देशों के साथ मौजूदा एयर-बबल उड़ान व्यवस्था जारी रहेगी।

3 कैटेगरी में बाटे जाएंगे देश

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने से पहले अलग अलग देशों में कोरोना के जोखिम के आधार पर तीन श्रेणियां बनाई जाएंगी।मंत्रालय के अनुसार इस श्रेणी में शामिल देशों के लिए अलग अलग कोविड प्रतिबंध लागू किए जाएंगे।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

International flights flights will resume 15 december