चीन जा रहे ईरान के प्लेन में पाक ने दी बम की खबर, 45 मिनट इंडियन एयरस्पेस में था विमान, सुखोई फाइटर प्लेन ने घेरा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
चीन जा रहे ईरान के प्लेन में पाक ने दी बम की खबर, 45 मिनट इंडियन एयरस्पेस में था विमान, सुखोई फाइटर प्लेन ने घेरा

NEW DELHI. भारत के एयरस्पेस से गुजर रहे एक प्लेन में बम होने की सूचना मिलने के बाद भारत की खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया। ये ईरान की फ्लाइट थी और चीन की ओर जा रही थी। तभी प्लेन ने दिल्ली में इमरजेंसी लैडिंग की इजाजत मांगी। भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने इस विमान को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी। सूत्रों के मुताबिक, लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने दिल्ली एटीसी को इन्फॉर्म किया कि तेहरान से उड़े एक विमान में बम की आशंका है और ये विमान दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कर सकता है।



प्लेन के जयपुर डाइवर्ट कर दिया गया



विमान तेहरान से चीन के ग्वांग्झू शहर की ओर जा रहा था। 3 अक्टूबर सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI) के अधिकारियों को जानकारी मिली कि फ्लाइट नंबर-W581 इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत चाहती है। विमान के क्रू ने एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क किया कि इस फ्लाइट में बम है और विमान इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत चाहता है। इस वक्त ये विमान इंडियन एयरस्पेस में था, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने किसी तरह का खतरा ना उठाते हुए इस विमान को यहां उतरने की इजाजत नहीं दी और विमान को जयपुर के लिए डाइवर्ट कर दिया।



हालांकि, जयपुर में भी विमान को लैंड करने की परमिशन नहीं दी गई। इस पूरी घटना के दौरान 45 मिनट तक प्लेन इंडियन एयरस्पेस में चक्कर लगाता रहा। ताजा जानकारी के मुताबिक, बाद मेंविमान को वापस ग्वांग्झू शहर की ओर ही रवाना कर दिया गया। 



फाइटर प्लेन्स को अलर्ट कर दिया गया था



ईरान की फ्लाइट में बम होने की खबर मिलने के बाद जोधपुर और पंजाब से एयरफोर्स के विमानों को अलर्ट कर दिया गया। कुछ ही मिनटों में ईरानी फ्लाइट को सुखोई 30MKI फाइटर प्लेन्स ने आसमान में घेर लिया। यही नहीं, ग्राउंड फोर्स को भी एक्टिवेट कर दिया गया था। पूरे 45 मिनट तक सुखोई ईरानी विमान को घेरे रहे, ताकि ये फ्लाइट जबरन दिल्ली या जयपुर में लैंड करने की कोशिश ना करे। दुनियाभर के फ्लाइट पर नजर रखने वाली संस्था फ्लाइटरडार24 ने डेटा के हवाले बताया कि ईरान का ये विमान पहले दिल्ली के एयरस्पेस फिर बाद में जयपुर के एयरस्पेस में अपनी ऊंचाई कम कर रहा था यानी प्लेन उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से अनुमति नहीं मिलने के बाद एयरक्राफ्ट ने चीन के ग्वांग्झू शहर की दिशा पकड़ ली। 



भारत की ओर से क्लीयरेंस मिलने के बाद सुखोई फाइटर प्लेन्स ने इस विमान को चीन की ओर रवाना होने दिया। हालांकि, इंडियन एयरफोर्स और इस विमान और चीन की ओर उसके रूट पर नजर रखे हुए हैं। भारतीय वायुसेना के सभी स्टेशनों और विमानन इकाइयों को अलर्ट पर रखा गया है।




Bomb in plane news of bomb in Iran plane plane in Indian airspace security fighter plane Sukhoi Air Force News प्लेन में बम ईरान के प्लेन में बम की खबर भारतीय एयरस्पेस में प्लेन सुरक्षा फाइटर प्लेन सुखोई वायुसेना न्यूज