वैष्णो देवी में ऐसे हुआ हादसा: रात 2.45 बजे की घटना, दर्शन को लेकर बहस फिर धक्का-मुक्की

author-image
एडिट
New Update
वैष्णो देवी में ऐसे हुआ हादसा: रात 2.45 बजे की घटना, दर्शन को लेकर बहस फिर धक्का-मुक्की

श्रीनगर. नए साल (New Year) के मौके पर मां वैष्णो देवी मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। वैष्णो देवी मंदिर भवन (Mata Vaishno Devi Bhawan) में मची भगदड़ में करीब 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे में करीब 13 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य (Rescue) जारी है। कुछ देर के लिए वैष्णो देवी की यात्रा पर रोक भी लगाई गई थी, लेकिन बाद में हालात सामान्य होने पर यात्रा बहाल कर दी गई है। 



देर रात हुआ हादसा: 

बताया जा रहा है कि कटरा स्थित भवन क्षेत्र में घटना रात करीब 2.45 बजे की है। गेट नंबर-3 के पास ये हादसा हुआ था। नए साल के मौके पर शाम से ही मंदिर में भारी संख्या में लोग जुटने लगे थे। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत भवन क्षेत्र में भगदड़ कैसे मची, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

पुलिस का कहना है कि भवन क्षेत्र में दर्शन के लिए पहुंचे कुछ लोगों में आपस में बहस हो गई, जिसके बाद वहां धक्का-मुक्की शुरू हो गई, देखते ही देखते हुए हालात बिगड़े और भगदड़ मच गई।



मौके पर मौजूद लोगों ने क्या बताया? 

मंदिर में मौजूद गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि माता वैष्णो देवी भवन क्षेत्र में कुछ लोग दर्शन करके वहीं रुक गए, जिससे वहां काफी लोग इकट्ठे हो गए। लोगों को निकलने की जगह नहीं मिल रही थी। थोड़ी सी जगह में बड़ी तादाद में लोग आ और जा रहे थे। इस मंजर को बताने वाले चश्मदीद ने भी अपने एक जानकार को भगदड़ में खो दिया, जबकि एक उसके जानने वाले के हाथ में फ्रैक्चर है।  



पुलिस प्रमुख ने की पुष्टि: 

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि मां वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई और 13 जख्मी हैं। घटना करीब रात 2.45 बजे हुई थी। किसी बात को लेकर कुछ लोगों में कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की हुई और भगदड़ मची। कटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक मेडिकल अफसर (BMO) डॉ. गोपाल दत्त ने बताया कि घायलों को नारायणा अस्पताल ले जाया जा रहा है। 



मुआवजे का ऐलान: 

प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजन को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) मनोज सिन्हा ने घटना को दुखद बताया और मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने की बात कही है। साथ ही हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया।



हेल्पलाइन नंबर जारी:

एलजी जम्मू-कश्मीर का कार्यालय और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन नंबर 01991-234804, 01991-234053 जारी किए गए हैं। इसके अलावा अन्य हेल्पलाइन नंबर: पीसीआर कटरा: 01991232010/ 9419145182, पीसीआर रियासी 0199145076/ 9622856295, डीसी कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष: 01991245763/ 9419839557 से भी जानकारी ली जा सकती है।


The Sootr जम्मू-कश्मीर incident घटना Jammu-Kashmir हादसा देर रात Stampede Maa Vaishno Devi Shrine late night New Year Occasion मां वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ कई लोगों की मौत