जहां टॉपर रहीं उसी यूनिवर्सिटी की VC बनीं प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
जहां टॉपर रहीं उसी यूनिवर्सिटी की VC बनीं प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) को अपनी पहली महिला वाइस चांसलर मिल गई हैं. प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी (Santishree Dhulipudi Pandit) को JNU की नई वाइस चांसलर बनाया गया है। शांतिश्री धूलिपुडी फिलहाल तक सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर हैं।



JNU की पहली महिला कुलपति: अभी JNU के प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार वाइस चांसलर थे। अब उनको यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) का नया चेयरमैन बनाया गया है। JNU वीसी के तौर पर जगदीश कुमार का 5 साल का कार्यकाल 26 जनवरी 2021 को समाप्त हो गया था। इसके बाद जेएनयू के वाइस चांसलर के कार्यकाल का विस्तार किया गया था। जारी आदेश के अनुसार प्रोफेसल शांति श्री का कार्यकाल नियुक्ति के दिन से पांच साल तक रहेगा। 



कौन है शांतिश्री धूलिपुडी: शांतिश्री धूलिपुडी कभी JNU में टॉपर रही थीं और अब उन्हें उसी यूनिवर्सिटी की वीसी बनने का मौका मिला है। शांतिश्री धूलिपुडी का जन्म 15 जुलाई 1962 को रूस में हुआ। शांतिश्री धूलिपुडी के माता और पिता दोनों ही अकादमिक बैकग्राउंड से थे। रिटायर्ड सिविल कर्मचारी पिता धुलीपुडी अंजनेयुलु पत्रकार और लेखक भी थे। शांतिश्री ने JNU से ही फिलॉसफी में मास्टर्स और PhD की डिग्री ली है। उन्होंने 1988 में गोवा यूनिवर्सिटी से टीचिंग करियर की शुरुआत की थी। वे पुणे यूनिवर्सिटी में 1993 में पहुंचीं। 


JNU Vice Chancellor shanti shree dhulipudi First woman VC पहली महिला कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी जवाहर लाल यूनिवर्सिटी जेएनयू की 13वीं कुलपति एम जगदीश कुमार कार्यवाहक कुलपति पुणे यूनिवर्सिटी