PM मोदी की आलोचक से फैन बनीं शेहला राशिद, बदले रुख को लेकर JNU की पूर्व छात्रा ने कहीं ये बातें

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
PM मोदी की आलोचक से फैन बनीं शेहला राशिद, बदले रुख को लेकर JNU की पूर्व छात्रा ने कहीं ये बातें

NEW DELHI. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की पूर्व छात्रा और बीजेपी सरकार की आलोचक रहीं शेहला राशिद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करती नजर आ रही हैं। हालही में बदले रुख के चलते शेहला राशिद काफी चर्चा में आ गई हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बदलाव की वजह भी बताई है।

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेहला राशिद ने लिखा, 'मेरे हृदय परिवर्तन की वजह यह एहसास है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक निस्वार्थ व्यक्ति हैं, जो भारत को बदलने के लिए बड़े फैसले ले रहा है। उन्होंने अपने खिलाफ कड़ी आलोचना का सामना किया है, लेकिन समावेशी विकास के अपने नजरिए पर डटे रहे, जिसमें कोई भी पीछे नहीं छूटता है।'

सरकार को लेकर रखी अपनी बातें

मीडिया के एक इंटरव्यू में JNU की पूर्व छात्रा शेहला राशिद ने खुलकर मोदी सरकार को लेकर अपनी बातें रखी। उन्होंने बताया कि सरकार के आलोचना करने वाले लोगों और 'लेफ्ट और लिबरल' ईकोसिस्टम के लोगों ने उन्होंने सरकार का समर्थन करने पर घेर लिया था। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की लॉकडाउन जैसे फैसले पर जमकर तारीफ की है।

शेहला राशिद ने कहा कि दो बाते हैं, मैंने महामारी के साल 2020 में लिए गए कुछ फैसलों का समर्थन करना शुरू किया। उस समय मैंने लॉकडाउन का समर्थन किया था, क्योंकि मैंने सरकार के प्रति समर्थन के कोई संकेत नहीं दिए थे। मैं तब एक ईको चेंबर से घिरी थी, जिसने तत्काल मुझे चुप करा दिया। उनका कहना था कि आप सरकार का समर्थन क्यों कर रही हैं?' उन्होंने आगे कहा, 'तब मुझे साल 2020 में पहली बार एहसास हुआ कि 'हम' इसके लिए सरकार की आलोचना करते हैं। और मैं तब ही इस बिंदू पर आ गई कि सिर्फ इसलिए कि पीएम मोदी कुछ कर रहे हैं, तो हमें उसका विरोध करना ही होगा।' उन्होंने आगे बताया कि यहां 'हम' का मतलब वामपंथी और लिबरल ईकोसिस्टम या उन लोगों से है, जो सरकार के आलोचक हैं।

New Delhi News नई दिल्ली न्यूज Shehla Rashid becomes fan of PM Modi JNU alumnus Shehla Rashid praises PM Modi leftist and liberal पीएम मोदी की फैन बनीं शेहला राशिद JNU पूर्व छात्रा शेहला राशिद पीएम मोदी की तारीफ वामपंथी और लिबरल