आपदा: कश्मीर के किश्तवाड़, अमरनाथ गुफा के पास बादल फटे; 7 की मौत, 19 लापता

author-image
एडिट
New Update
आपदा: कश्मीर के किश्तवाड़, अमरनाथ गुफा के पास बादल फटे; 7 की मौत, 19 लापता

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना सामने आई है। डोडा के डीआईजी उदयशंकर बिल्ला के मुताबिक, बुधवार यानी 28 जुलाई को बादल फटने की घटना के बाद 7 शव बरामद किए गए हैं। 17 को बचा लिया गया है, 5 की हालत गंभीर है। 19 लोग अभी भी लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन खराब मौसम के चलते बचाव और राहत कार्य में दिक्कत आ रही है।

28 जुलाई: किश्तवाड़ और अमरनाथ गुफा के पास आपदा

जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ के होंजर डच्चन गांव में बादल फटे। घायलों को एयरलिफ्ट करने के लिए एयरफोर्स की भी मदद ली जा रही है। अमरनाथ गुफा के पास बुधवार शाम को बादल फटा है। इससे भारी तबाही हुई है। BSF, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कैंपों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं है। इस साल कोरोना के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित है, इस वजह से गुफा के पास आम लोगों की मौजूदगी नहीं थी।

27 जुलाई: हिमाचल के लाहौल स्पीति में बाढ़, 9 की मौत

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में 27 जुलाई की रात बादल फटने से एक नाले में बाढ़ आ गई। इस घटना में कई लोगों के बह जाने की आशंका है। 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अब भी लापता हैं। ITBP ने तोजिंग नाले से अब तक 6 शव निकाले।

The Sootr Himachal Pradesh Jammu-Kashmir cloud burst Amarnath Shrine Many Dead