J&K: बीजेपी नेता के घर ग्रेनेड फेंके गए, 5 जख्मी; 4 दिन में इस तरह का दूसरा हमला

author-image
एडिट
New Update
J&K: बीजेपी नेता के घर ग्रेनेड फेंके गए, 5 जख्मी; 4 दिन में इस तरह का दूसरा हमला

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले में बीजेपी (BJP) नेता जसबीर सिंह पर ग्रेनेड से हमला किया गया। इस हमले में पांच लोग घायल हो गए। आतंकियों (Terrorists) ने राजौरी के खांडली इलाके में बीजेपी नेता जसबीर के घर को निशाना बनाया। हमले के बाद इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। हमलावरों की तलाश जारी है।

9 अगस्त को हमला हुआ था

घाटी में बीते कुछ समय से कई बीजेपी नेता आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। 9 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) में आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार (Ghulam Rasool Dar) और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। डार कुलगाम (Kulgam) से किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष  और सरपंच थे। अनंतनाग के लाल चौक पर आतंकियों ने डार और उनकी पत्नी पर गोलीबारी की थी। इस दौरान दोनों को गोलियां लगीं। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई।

पिछले साल भी बीजेपी नेता मारे गए थे

पिछले साल 8 जुलाई को बीजेपी नेता वसीम बारी (Wasim Bari), उनके भाई और पिता की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद 4 अगस्त 2020 को कुलगाम में आखरन नौपुरा में बीजेपी नेता और सरपंच आरिफ अहमद (Arif Ahmed) पर जानलेवा अटैक किया गया था। वहीं, 6 अक्टूबर 2020 को गांदरबल में जिला बीजेपी उपाध्यक्ष गुलाम कादिर (Ghulam Qadir) को मार दिया गया था। वहीं, बडगाम (Budgam) में भी आतंकियों ने बीजेपी कार्यकर्ता और बीडीसी अध्यक्ष को मार दिया था।

home Grenade attack आतंकी हमला Jammu-Kashmir BJP Leader बीजेपी नेता हमले में घायल ग्रेनेड अटैक राजौरी peoples injured The Sootr Terrorists जम्मू-कश्मीर आतंकी