J&K: 2 आतंकी ढेर; IED एक्सपर्ट लंबू पुलवामा हमले में शामिल था, मसूद का रिश्तेदार था

author-image
एडिट
New Update
J&K: 2 आतंकी ढेर; IED एक्सपर्ट लंबू पुलवामा हमले में शामिल था, मसूद का रिश्तेदार था

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 31 जुलाई को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी लंबू था, जो पाकिस्तान का टॉप मोस्ट आतंकी था। लंबू इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बनाने में एक्सपर्ट था और 2019 के पुलवामा हमले की साजिश में भी शामिल था। सिक्योरिटी फोर्सेस को उसकी 4 साल से उसकी तलाश थी। वह 2017 से घाटी में एक्टिव था।

मसूद अजहर का रिश्तेदार था

कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने बताया, मोहम्मद इस्माइल अल्वी उर्फ लंबू उर्फ अदनान जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार था। वह 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले के दिन तक फियादीन आदिल डार के साथ ही रुका था। आदिल के वायरल वीडियो में लंबू की आवाज भी सुनाई दी थी। पुलवामा हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे।

पुलवामा हमले में 350 किलो IED इस्तेमाल हुआ था

14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। गोरीपुरा गांव के पास हुए इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। आतंकियों ने हमले के लिए 350 किलो आईईडी का इस्तेमाल किया था। पुलवामा हमला कश्मीर में 30 साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला था। आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदी गाड़ी CRPF जवानों को ले जा रही बस से टकरा दी थी।

पंजाब में 2 पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर

पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर BSF ने 30 जुलाई की रात पाकिस्तान के 2 घुसपैठियों को मार गिराया। BSF के जवानों ने घुसपैठियों को रुकने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। जैसे ही वे भारतीय सीमा में घुसे जवानों ने उन्हें ढेर कर दिया।

The Sootr Jammu-Kashmir pulwama 2 terrorists neutralised jaish-e-mohammed IED expert masood azhar