J&K में बड़ी कामयाबी: एक पाकिस्तानी समेत जैश के 3 आतंकी ढेर, एक महीने में 29

author-image
एडिट
New Update
J&K में बड़ी कामयाबी: एक पाकिस्तानी समेत जैश के 3 आतंकी ढेर, एक महीने में 29

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (J&K) के पुलवामा में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने 5 दिसंबर को जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के 3 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें एक पाकिस्तान का आतंकी भी शामिल है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।





न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, खुफिया विभाग से पुलवामा जिले के चांदगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। सिक्योरिटी फोर्सेज ने तुरंत इलाके को घेर लिया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने 3 आतंकी मार गिराए। आईजीपी कश्मीर ने बताया कि अभी तक 2 एम-4 कार्बाइन और 1 एके सीरीज राइफल समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। 







— ANI (@ANI) January 5, 2022





 



4 जनवरी को भी कार्रवाई: कल साउथ कश्मीर के कुलगाम में सिक्योरिटी फोर्सेस में दो आतंकियों को मार गिराया था। दोनों लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य बताए जा रहे हैं। 





एक महीने में 29 आतंकी मारे: दिसंबर महीने से अब तक 7 पाकिस्तानी समेत 29 आतंकी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए। पिछले पांच दिनों में घाटी में 14 आतंकी ढेर किए गए, जिसमें 4 पाकिस्तानी हैं।



Jammu-Kashmir pakistan एनकाउंटर ढेर मारे Encounter Neutralised पुलवामा पाकिस्तानी 3 Terrorists Forces The Sootr pulwama जम्मू-कश्मीर आतंकी