CG: जावेद हबीब पर बवाल जारी; होर्डिंग तोड़े, कालिख पोती, जमकर नारेबाजी

author-image
एडिट
New Update
CG: जावेद हबीब पर बवाल जारी; होर्डिंग तोड़े, कालिख पोती, जमकर नारेबाजी

रायपुर. जावेद हबीब का बालों में थूक मामला (Javed Habib Hair Spittig) अभी थमा नहीं है। अब छत्तीसगढ़ (CG) के शहरों में भी बवाल हो रहा है। यहां राजधानी रायपुर और दुर्ग में हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं (Hindu Organisation Workers) ने जमकर नारेबाजी की। जावेद हबीब मुर्दाबाद के नारे लगाए। जावेद हबीब के सैलून के होर्डिंग तोड़े गए। साथ ही सलून के होर्डिंग पर कालिख पोती गई।





ये है मामला: बीते दिनों (6 जनवरी) जावेद हबीब ने मुजफ्फरनगर (UP) में हेयर स्टाइलिंग के एक सेमिनार के दौरान ब्यूटीशियन (Beautician) के बाल काटते हुए कहा कि पानी नहीं है तो सिर पर थूक दो। इस थूक में दम है। यह वीडियो वायरल हो गया। जिस ब्यूटीशियन के सिर पर थूका गया था, उसने पुलिस में शिकायत कर दी। 





मध्य प्रदेश में दो विधायकों के बयान: जावेद हबीब का वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के दो बीजेपी विधायकों ने बयान दिए। पहले इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि 48 घंटे में जावेद हबीब के सैलून और ट्रेनिंग सेंटर को बंद नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। करणी सेना ने इसके एक ही दिन बाद 8 जनवरी को इंदौर के एक सैलून पर ताला जड़ दिया। इसके बाद भोपाल के हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक सभा में कहा कि उनका थूकने का कल्चर है। आटे पर थूका जा रहा है। हिंदू महिलाओं के बालों पर थूका जा रहा है। अब उन पर थूकने का समय आ गया है। 





जावेद बीजेपी के, पार्टी कार्रवाई करे: बीजेपी विधायकों के आक्रामक वीडियो पर भोपाल के कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी (Congress leader Naresh Gyanchandani) ने कहा कि जिस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का विरोध बीजेपी वाले कर रहे हैं, वह उनकी ही पार्टी का सदस्य है। 2019 में उसने बीजेपी की सदस्यता ली थी। किसी भी महिला के सिर पर थूकना सही नहीं है। बीजेपी को राजनीत करने के बजाय अपने सदस्य पर कार्रवाई करनी चाहिए।



chhattisgarh ruckus Javed Habib Spitting Hair Hair Saloon जावेद हबीब बालों में थूक छत्तीसगढ़ बवाल हेयर सलून