झारखंड: रात को ऑटो चोरी किया, सुबह ADJ को उड़ाया; HC बोला- जांच में कोताही हुई तो केस CBI को सौपेंगे

author-image
एडिट
New Update
झारखंड: रात को ऑटो चोरी किया, सुबह ADJ को उड़ाया; HC बोला- जांच में कोताही हुई तो केस CBI को सौपेंगे

रांची. धनबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) उत्तम आनंद (49) को बुधवार सुबह पांच बजे एक ऑटो ने टक्कर मार दी। वे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। घर से कुछ दूर पर ही वे खून से लथपथ मिले। डेढ़ घंटे के बाद कुछ युवकों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां इमरजेंसी में घंटेभर इलाज के बाद उन्हें सर्जिकल आईसीयू में भर्ती किया गया। सुबह 9:30 बजे उनकी मौत हो गई। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने जांच के आदेश दिए हैं। झारखंड हाईकोर्ट ने कहा मामला हमारी निगरानी मे है। जांच में कोताही होने पर ही मामला CBI को सौपा जाएगा।

CCTV फुटेज में दिखा- हत्या की गई

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है। इसमें साफ दिख रहा है कि सुबह 5:08 बजे एडीजे सड़क किनारे चल कर रहे हैं। इसी दौरान खाली सड़क पर जा रहा एक ऑटो अचानक उनकी आनंद की तरफ घूमा और उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गया। वे जेल में बंद गैंगस्टर समेत 15 बड़े अपराधियों का केस देख रहे थे।

ऑटो को चुराया गया था

जिस ऑटो से एडीजे को टक्कर मारी गई, वह रात ढाई बजे चुराई गई थी। ऑटो मालकिन सुगनी देवी ने फुटेज देखते ही अपनी ऑटो पहचान ली। बताया कि JH-10R 0461 हमारा ही है, जो रात में चोरी हो गया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

मामले की सीबीआई जांच की अपील

पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल विकास सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है कि इस मामले की CBI जांच करवाई जाए। सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से लग रहा है कि यह सुनियोजित साजिश थी। फुटेज में साफ दिख रहा है कि सड़क किनारे चल रहे जज को ऑटो ने जानबूझकर टक्कर मारी है। सिंह की इस अपील पर चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि मामले में झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रविरंजन से बात की है। हाईकोर्ट ने पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। ऐसे में फिलहाल उन्हें ही केस हैंडल करने दीजिए, अभी हमारी दखल की जरूरत नहीं है।

Jharkhand ADJ Murdered theft auto Road The Sootr Morning walk