झारखंड में माओवादी नेता प्रशांत बोस और शीला की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादियों ने 24 घंटे के बंद का आह्वान किया है। इस बीच धनबाद में नक्सलियों ने बम ब्लास्ट से रेल ट्रेक को उड़ा दिया। घटना देर रात डेढ़ बजे की है। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि रेलवे पटरी के नीचे एक से डेढ़ फीट तक गड्ढा हो गया है। धमाके में पटरी टूट जाने की वजह से एक डीजल लोकोमोटिव डीरेल हो गया। हालांकि, हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। ब्लास्ट टोरी-लातेहार रेल सेक्शन पर रिचुगुटा और डेमू स्टेशनों के बीच हुआ। घटना के बाद यहां रेल मार्ग पूरी तरह ठप हो गया है।
डायवर्ट किया रूट
वारदात के बाद रेलवे प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. रेलवे की टीम ने पटरी की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट के कारण कई ट्रेन का रूट डायवर्ट करना पड़ा है। 18102 डाउन टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को वाया डेहरी ऑन सोन के लिए रवाना किया गया है। जबकि, 13348 डाउन पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस को गढ़वा रोड स्टेशन पर रोक दिया गया है। वहीं, बरवाडीह-गोमो डाउन पैसेंजर, अप बरकाकाना-वाराणसी BDM पैसेंजर और अप बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन बीडी पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है।