नक्सलियों ने उड़ाई पटरी: पटरियों पर पर्चे भी छोड़े, दिल्ली-हावड़ा ट्रैक ठप

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
नक्सलियों ने उड़ाई पटरी: पटरियों पर पर्चे भी छोड़े, दिल्ली-हावड़ा ट्रैक ठप

पटना. नक्सलियों ने झारखंड में गिरिडीह के पास 26 जनवरी देर रात बम धमाका कर दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक की पटरियों को उड़ा दिया। इससे इस रूट पर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को दूसरे रास्ते से चलाया जा रहा है। कुछ ट्रेनों को रोक दिया गया है। 




Track

रेलवे ट्रैक का सुधार कार्य जारी है।




नक्सलियों की चेतावनी: पटरियों को बम से उड़ाने के बाद नक्सलियों ने वहां एक पत्र भी छोड़ा। इसमें लिखा है- '21 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिरोध को सफल बनावें।' पूर्व-मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे के गश्ती दल के गौरव राज और रोहित कुमार सिंह ने चिचाकी के स्टेशन मास्टर को इन्फॉर्म किया कि 26 जनवरी की रात 12.34 बजे धनबाद डिवीजन स्थित करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच धमाका हुआ। ऐहतियात बरतते हुए हावड़ा-दिल्ली रेलवे ट्रैक के गोमो-गया रेलखंड की लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। 



इन ट्रेनों पर असर



यह ट्रेन आज रद्द:  13305 धनबाद-डेहरी आन सोन एक्सप्रेस 27 जनवरी को निरस्त की गई है।



इन ट्रेनों को रोका




  • 13329 धनबाद-पटना एक्सप्रेस चौधरीबांध में रात 12.35 बजे से। 


  • 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस पारसनाथ में 12.37 बजे से। 

  • 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पारसनाथ में 12.55 बजे से।



  • इन गाड़ियों का रूट बदला




    • 12307 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01. 2022 प्रधानखंटा- गया- डीडीयू के बदले झाझा- पटना- डीडीयू होकर चलेगी।


  • 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस, प्रधानखंटा-गया-डीडीयू के बदले झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी।

  • 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस डीडीयू-गया-प्रधानखंटा के बदले गया-पटना-झाझा से चलेगी। 

  • 12322 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, डीडीयू-गया -प्रधानखंटा के बदले गया-पटना-झाझा होकर चलेगी।

  • 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और 12302 नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस डीडीयू-गया-प्रधानखंटा की बजाय डीडीयू-पटना-झाझा के रास्ते चलाया जाएगा। 

  • 12816 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस को कोडरमा-नेसुचबो गोमो के बदले हजारीबाग टाउन-बरकाकाना के रास्ते चलेगी।

  • 12826 आनंद विहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को कोडरमा-राजाबेरा के बजाय कोडरमा-हजारीबाग टाउन-बरकाकाना से चलाया जाएगा।


  • Jharkhand झारखंड Delhi दिल्ली West Bengal पश्चिम बंगाल RAILWAY रेलवे Track Blow Up Naxalites Blast Howrah ट्रैक उड़ाया नक्सली धमाका हावड़ा