पटना. नक्सलियों ने झारखंड में गिरिडीह के पास 26 जनवरी देर रात बम धमाका कर दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक की पटरियों को उड़ा दिया। इससे इस रूट पर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को दूसरे रास्ते से चलाया जा रहा है। कुछ ट्रेनों को रोक दिया गया है।
नक्सलियों की चेतावनी: पटरियों को बम से उड़ाने के बाद नक्सलियों ने वहां एक पत्र भी छोड़ा। इसमें लिखा है- '21 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिरोध को सफल बनावें।' पूर्व-मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे के गश्ती दल के गौरव राज और रोहित कुमार सिंह ने चिचाकी के स्टेशन मास्टर को इन्फॉर्म किया कि 26 जनवरी की रात 12.34 बजे धनबाद डिवीजन स्थित करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच धमाका हुआ। ऐहतियात बरतते हुए हावड़ा-दिल्ली रेलवे ट्रैक के गोमो-गया रेलखंड की लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है।
इन ट्रेनों पर असर
यह ट्रेन आज रद्द: 13305 धनबाद-डेहरी आन सोन एक्सप्रेस 27 जनवरी को निरस्त की गई है।
इन ट्रेनों को रोका
- 13329 धनबाद-पटना एक्सप्रेस चौधरीबांध में रात 12.35 बजे से।
इन गाड़ियों का रूट बदला
- 12307 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01. 2022 प्रधानखंटा- गया- डीडीयू के बदले झाझा- पटना- डीडीयू होकर चलेगी।