कुवैत में प्रदर्शन करने पर प्रवासियों का वीजा रद्द, अब डिपोर्ट की तैयारी

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
कुवैत में प्रदर्शन करने पर प्रवासियों का वीजा रद्द, अब डिपोर्ट की तैयारी

New Delhi. पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ये विरोध भारत सहित विदेशों में भी फैल गया है। जानकारी के मुताबिक, कुवैत में पैगंबर पर टिप्पणी के विरोध में एक प्रदर्शन किया गया था। जिस पर वहां की सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। कुवैत के फहील इलाके में कुछ प्रवासियों ने नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में नारेबाजी की, जिसके बाद कुवैत सरकार ने उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश जारी किया है।





प्रदर्शन करने वाले होंगे कुवैत से डिपोर्ट



सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन करने वाले लोगों को कुवैत से डिपोर्ट किया जाएगा, क्योंकि उन्होंने देश के नियम कानून का उल्लंघन किया है। दरअसल, कुवैत के कानून के मुताबिक देश में प्रवासियों द्वारा धरना या प्रदर्शन में हिस्सा लेना या उसका आयोजन करना गैर-कानूनी है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद कुवैत सरकार के अधिकारी प्रवासियों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। कतर का निर्वासन केंद्र सभी प्रवासियों को निर्वासित करने की दिशा में काम कर रहा है। सभी प्रवासियों के कुवैत में दोबारा प्रवेश पर भी रोक लगा दी जाएगी। सरकार का कहना है कि कुवैत में सभी प्रवासियों को कुवैत के कानूनों का सम्मान करना चाहिए और किसी भी प्रकार के प्रदर्शनों में भाग नहीं लेना चाहिए।





कुवैत सरकार ने विवाद पर क्या कहा ?



भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद सभी मुस्लिम देशों से इसके खिलाफ सख्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुवैत के विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज को तलब किया और आधिकारिक विरोध पत्र सौंपा था। हालांकि, जब बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया तो कुवैत ने इसका स्वागत भी किया।


Nupur Sharma Protest against remarks on Prophet in Kuwait कुवैत में पैगंबर पर टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी Prophet Row Protest in Kuwait against Nupur Sharma नूपुर शर्मा के खिलाफ कुवैत में प्रदर्शन Prophet Muhammad Row protest against nupur sharma kuwait government prophet controversy नूपुर शर्मा