/sootr/media/post_banners/1d4a56cb9366cfcf85f34392d80220de14da2df6f231d27227bb23fc7edeb72b.png)
भोपाल. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से दिल्ली में मुलाकात की। 6 नवंबर को हुई इस मीटिंग में दोनों के बीच करीब एक घंटे चर्चा हुई। कांग्रेस (Congress) की ओर से बताया गया कि PCC चीफ ने सोनिया को उपचुनाव (By Election) के परिणामों की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। इस दौरान कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में किसानों (Farmers) के खाद संकट (Fertilizer Crisis), संभावित बिजली संकट, बढ़ती महंगाई (Inflation) समेत अन्य मसलों पर बात की।
सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा
इस मीटिंग में कांग्रेस के आगामी समय में होने वाले आंदोलन, उसकी रूपरेखा और संगठन से संबंधित विभिन्न विषयों पर भी बातचीत की। साथ ही सदस्यता अभियान समेत अन्य मुद्दों पर भी बात हुई। उपचुनाव में हार के बाद कमलनाथ की सोनिया गांधी से ये पहली मुलाकात है।
उपचुनाव परिणामों पर पार्टी सख्त
उपचुनावों के परिणामों को पार्टी ने सख्ती से लिया है। कमलनाथ 9 नवंबर को इस मामले की समीक्षा करेंगे। इसके लिए सभी कांग्रेस उम्मीदवारों को हार के कारणों की रिपोर्ट करने को कहा है।
2 नवंबर को आए उपचुनावों में कांग्रेस को रैगांव छोड़कर खंडवा लोकसभा सीट पर, पृथ्वीपुर और जोबट सीटों पर करारी हार का सामना करना पड़ा। तीनों ही सीटों पर हारे हुए प्रत्याशियों के साथ-साथ प्रभारियों और सह-प्रभारियों से भी अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है।