भारत को ‘भीख में मिली आजादी’ वाला बयान देकर विवादों में घिरीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) से पद्मश्री वापस लेने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। अब दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) को एक चिट्ठी लिखी है। स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने मांगकी है कि अभिनेत्री कंगना रनौत को दिया गया पद्मश्री पुरस्कार (Padma Shri) वापस लिया जाना चाहिए।
क्या लिखा खत
वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे। स्वाति मालीवाल ने अपने पत्र में लिखा कि अभिनेत्री ने ‘देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करते हुए बयान दिया।’ आयोग की अध्यक्ष ने बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत के विरुद्ध राजद्रोह का मामला दर्ज करने की भी मांग की।
वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे। स्वाति मालीवाल ने अपने पत्र में लिखा कि अभिनेत्री ने ‘देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करते हुए बयान दिया।’ आयोग की अध्यक्ष ने बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत के विरुद्ध राजद्रोह का मामला दर्ज करने की भी मांग की।
कंगना पर दर्ज हो राजद्रोह का मामला- स्वाति मालीवाल
महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया कि कंगना रनौत के बयान से लाखों भारतीयों की भावनाएं आहत हुईं और उन्होंने जो कहा, वह ‘राजद्रोह’ की श्रेणी में आता है।
स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि इस मामले का संज्ञान लिया जाये और कंगना रनौत को प्रदान किया गया पद्मश्री पुरस्कार वापस लिया जाये। आयोग की अध्यक्ष ने पत्र में लिखा कि कंगना रनौत के विरुद्ध राजद्रोह का मामला भी दर्ज किया जाना चाहिए।