UDAIPUR: रियाज का सामने आया पॉलिटिकल कनेक्शन, भाजपा नेताओं से थे संबंध, गुलाबचंद कटारिया के साथ भी देखा गया

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
UDAIPUR: रियाज का सामने आया पॉलिटिकल कनेक्शन, भाजपा नेताओं से थे संबंध, गुलाबचंद कटारिया के साथ भी देखा गया

Udaipur. कन्हैलाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। रियाज ने मोहनलाल की नृशंस हत्या कर दी थी जिसके बाद पूरे देश में बवाल मचा है। दूसरी ओर अब  अत्तारी का पॉलिटिकल कनेक्शन सामने आया है जिसके बाद राजनीति पूरी तरह से गर्मा गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष खुलरप एक दूसरे के सामने आ गए है। इस मामले को लेकर अब जमकर सियासत भी हो रही है। माना जा रहा कि हत्यारा बीजेपी से जुड़ा था जिस पर अब सवाल उठ रहे हैं। एक तस्वीर में वह भाजपा के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया के साथ नजर आ रहा है। यह तस्वीर 2018 की है। इसके अलावा BJP अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े एक कार्यकर्ता का एक पुराना पोस्ट भी सामने आया है। इसमें उसने रियाज को भाजपा कार्यकर्ता बताया है। उधर, इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सवाल उठाया है, कन्हैयालाल मर्डर का मुख्य आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता है, क्या इसी कारण केंद्र ने जल्दबाजी में एनआईए को जांच सौंपी?





फोटो



रियाज का माला पहनाकर स्वागत



भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े इरशाद चैनवाला और कार्यकर्ता मोहम्मद ताहिर भी रियाज का दोस्त बताया जा रहा है। दोनों के फोटो सोशल मीडिया पर देखे गए हैं। के 2019 में किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट में रियाज दिख रहा है। एक फोटो में इरशाद चैनवाला रियाज को माला पहना रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर इरशाद चैनवाला ने कहा कि रियाज मक्का-मदीना से उमरा करके लौटा था। तब माला पहनाकर उसका स्वागत किया गया था। चैनवाला ने कहा कि रियाज से उसे मोहम्मद ताहिर ने ही मिलवाया था। उसका रियाज से कोई कनेक्शन नहीं है। ताहिर ने पोस्ट में लिखा- हर दिल अजीज हमारे भाई रियाज अत्तारी बीजेपी कार्यकर्ता का उमरा की जियारत से उदयपुर आने पर इस्तकबाल किया गया। अल्लाह, रियाज अत्तारी भाईजान की तमाम दुआओं को कबूल फरमाए, आमीन। यह पोस्ट ताहीर के फेसबुक अकाउंट से 25 नवंबर 2019 को डाली गई है। इसमें ताहिर और चैनवाला और एक अन्य बीजेपी नेता रियाज को माला पहनाते दिख रहे हैं। वहीं, ताहिर से जुड़े कई पोस्ट में रियाज अत्तारी नाम से फेसबुक अकाउंट मेंशन किया गया है। मगर वह अकाउंट अब दिख नहीं रहा है। आशंका है कि हत्यारों ने वारदात के बाद इस अकाउंट को डिलीट कर दिया। इसके अलावा ताहिर की 27 अक्टूबर 2019 की एक पोस्ट भी सामने आई है। इसमें वह लिख रहा है कि अल्लाह ताला हिंदुस्तान में जो मुसलमान के हालत खराब हैं, उनको तेरे महबूब के वासिले से अच्छा कर।



बीजेपी का है तो भी सजा मिलनी चाहिए




रियाज के साथ फोटो को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा के पुराने किसी कार्यक्रम में फोटो खींचा होगा। इरशाद चैनवाला अल्पसंख्यक मोर्चा का पुराना कार्यकर्ता है। बाकी इस पूरे मामले में अगर मैं या बीजेपी का कोई भी आदमी अगर जुड़ा हुआ है या गलत है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। उधर, अजमेर दक्षिण से भाजपा विधायक अनिता भदेल ने रियाज का कांग्रेस से कनेक्शन होने का दावा किया है। उनका कहना है आरोपी अजमेर में दंगे करना चाहते थे। इसके लिए कई वॉट्सऐप ग्रुप बनाए थे। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों के परिवार के लोग कांग्रेस में पदाधिकारी और सदस्य हैं।


एनआईए Udaipur news कन्हैयालाल रियाज का पॉलिटिकल कनेक्शन उदयपुर हत्याकांड स्लीपर सेल उदयपुर में तनाव पाकिस्तानी कनेक्शन रियाज जब्बार  गौस मोहम्मद Riyaz's political connection Udaipur Massacre Ghaus Mohammad Riyaz Jabbar terrorist training in karachi kanhaiyalal massacre sleeper cell Kanhaiya Lal Murder Case कन्हैयालाल हत्याकांड NIA